कटनी (26 जुलाई ) – कलेक्टर अवि प्रसाद ने जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से विधानसभा क्षेत्र बहोरीबंद में निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए विधायक प्रणय प्रभात पांडे की अनुसंशा पर 194.93 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी की है
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी प्रशासकीय स्वीकृति में रीठी के ग्राम कैना के जमुनहाई नाला में डैम व बंड निर्माण हेतु 125 लाख रूपये तथा बहोरीबंद के शांति नगर जलाशय के जीर्णाेद्धार हेतु 15 लाख रूपये, बंदरचुआ जलाशय की नहरों की रिसेक्सनिंग एवं सीमेंट कांक्रीट लाइनिंग कार्य हेतु 51.22 लाख रूपये और देवरी जलाशय के मवई माइनर नहर के आर.डी. 62 मीटर पर निर्मित सी.डी. के पुनर्निर्माण कार्य हेतु 3.71 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। इन सभी कार्यों के क्रियान्वयन हेतु निर्माण एजेंसी कार्यपालन यंत्री जल संसाधन को बनाया गया है।
विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडे की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जारी की गई प्रशासकीय स्वीकृति वाले कार्यों में शर्तों व नियमों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये हैं।