रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय में आज कारगिल विजय दिवस रैली, वृक्षारोपण और शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित कर मनाया गया। एनसीसी कैडेट्स और एनएसएस के विद्यार्थियों ने कॉलेज कैंपस में भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों के साथ रैली निकाली। विद्यार्थियों और प्राध्यापकों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई । रैली स्थल पर प्राचार्य डॉ ओ एन चौबे ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन भारतीय सेना के पराक्रम , वीरता ,बहादुरी और शौर्य का प्रतीक है। आज ही के दिन वर्ष 1999 में भारतीय सेना ने पाक सेना को नेस्तनाबूद करते हुए एवरेस्ट की सबसे ऊंची बर्फीली चोटी कारगिल पर तिरंगा फहराया था । यह युद्ध 60 दिनों तक चला और अंततः भारतीय सेना ने फतह हासिल की । कारगिल युद्ध में शहीद हुए सैनिकों की स्मृति और उन्हें श्रृद्धांजलि देने के लिए प्रतिवर्ष कारगिल विजय दिवस मनाया जाता है । डॉ के जी मिश्र ने भी भारतीय शहीदों और युद्ध के हालातों पर प्रकाश डाला। कालेज में शहीदों की स्मृति में वृक्षारोपण भी किया गया। डॉ रामबाबू मेहर, डॉ श्रीकांत दुबे, डॉ. बी. सी. जोशी, डॉ. बी. एल. राय, प्रो. जी. पी. रैकवार, डॉ रविं उपाध्याय, डॉ ईरा वर्मा, श्रीमती यासमीन खान ,डॉ आशीष तोमर सहित अधिक संख्या में विद्यार्थी और एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे।