रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग भोपाल एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत वसुधा संर्वधन वीरों का अभिनंदन का आयोजन प्राचार्य डॉ. श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ हर्षा चचाने, डॉ. रीना मालवीय के निर्देशन में कारगिल विजय दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें 26 जुलाई से 9 अगस्त के बीच समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ओं के माध्यम से संस्थान के परिसर एवं गोद ग्राम में पौधारोपण और पर्यावरण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। मेरी माटी मेरा देश अभियान के 15 दिवसीय आयोजन के तहत 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर देश के प्रति शहीदों के सम्मान में रक्षा कर्मियों तथा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान उनके साथ पौधारोपण और जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण एवं पंचप्रण की शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया। शासकीय गृहविज्ञान स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नर्मदापुरम की प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन के मार्गदर्शन एवं जिसमें नर्मदापुरम की स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सरस सुकुमार पगारे के पुत्र श्री अमित पगारे एवं कारगिल युद्ध में शहीद विजय शंकर दुबे के बड़े भाई श्री हरिशंकर दुबे ने अपनी गरिमा में उपस्थिति प्रदान की। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन से किया गया अतिथियों का स्वागत के साथ बाघा बॉर्डर से लाई गई वीर भूमि की मिट्टी एवं शहीद विजय शंकर दुबे के छाया चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए तथा अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर शॉल एवं श्रीफल द्वारा किया गया।
इसके पश्चात प्राचार्य डॉ श्रीमती कामिनी जैन ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि हम सभी गर्व महसूस करते हैं कि हम नर्मदापुरम में निवास करते हैं यह स्वतंत्रता सेनानी शहीदों की भूमि हैं इन सभी के बलिदान, शौर्य, वीरता से महविद्यालय ही नहीं बल्कि देश, प्रदेश गौरवान्वित हैं। स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती सरस सुकुमार पगारे के सुपुत्र श्री अमित पगारे एवं पुत्र वधू डॉ श्रीमती किरण पगारे ने अपने अपनी मां के संघर्षों एवं बलिदानों का विजय गाथा छात्राओं से साझा की कारगिल युद्ध में शहीद विजय शंकर दुबे के भाई श्री हरि शंकर दुबे ने बताया कि उन का छोटा भाई बचपन से ही देश के लिए अपना सर्वस्व निछावर करने के लिए तत्पर रहता था। इसीलिए उसने भारतीय सेना मैं चयनित होकर कारगिल युद्ध में शहीद हुए। कार्यक्रम में प्राचार्य द्वारा समस्त अतिथि प्राध्यापक एवं छात्राओं को पंचप्रण की शपथ दिलाई गई तत्पश्चात सभी अतिथियों के द्वारा महाविद्यालय परिसर में 5 पौधे का रोपण किया गया। इसके अंतर्गत 09 अगस्त तक वृहद् पौधारोपण कार्यक्रम प्रस्तावित है जो महाविद्यालय वाटिका एवं गोद ग्राम में किया जायेगा। छात्राओं को युवा पोर्टल लिंक पर पंजीयन हेतु प्रोस्ताहित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. पुष्पा दुबे डॉ. वर्षा चौधरी डॉ. भारती दुबे डॉ. संगीता अहिरवार डॉ.रश्मि श्रीवास्तव, डॉ. संध्या राय, श्री प्रेमकांत कटंगकार, कीर्ति दीक्षित, डॉ. नीतू पवार, अनिल रजक राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेविका पूजा गोस्वामी, शिवानी धुर्वे, वर्षा अहिरवार, डॉली पवार, प्रीति देवरिया, प्रेरणा जायसवाल एवं बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं