विदिशा जिला ब्यूरो मुकेश चतुर्वेदी
*गंजबासौदा।* जो देवतुल्य प्रवृत्ति का होता है उसे भगवान की कथा आनंद देने वाली होती है जबकि दुष्ट प्रवृत्ति को यही कथा मोह में फंसा देती है। भगवान शंकर रामकथा के पहले वक्ता हैं जिन्होंने पार्वती को कैलाश पर्वत पर कथा का श्रवण कराया था इसलिए रामकथा की पहली श्रोता माता पार्वती हैं। यह बात मानस भवन में चल रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग निर्माण और 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण के उपलक्ष्य में आयोजित रामकथा के पंचम दिवस में कथा व्यास 108 लोकेंद्रदास महाराज चित्रकूट ने कही। कथा के दौरान भगवान राम लला का प्रकट उत्सव धूमधाम से मनाया गया और बधाई गाकर भक्तों ने एक दूसरे को भी बधाई दीं।
अधिकमास के मौके पर स्थानीय मानस भवन में 30 जुलाई तक होने जा रहे सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग और 12 ज्योतिर्लिंग निर्माण के पंचम दिवस बुधवार को अभी तक 50 लाख से अधिक पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भक्तों द्वारा किया जा चुका है। पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लिए प्रतिदिन भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। छोटे-छोटे बच्चे भी आनंदित होकर शिव भक्ति में मग्न हैं। मूड़रीधाम के महंत परशुरामदास महाराज ने नगर में सेवा के क्षेत्र में कार्य कर रहीं सामाजिक संस्थाएं अन्नपूर्णा सेवा समिति, आचार्य श्री विद्यासागर गौशाला सेवा समिति, निस्वार्थ गौ सेवा हॉस्पिटल समिति, सृष्टि सेवा समिति एवं खेड़ापति गौशाला सेवा समिति का सम्मान किया। शाम को आरती के दौरान काशी से आए गंगा आरती के पुजारी बनारस में होने वाली गंगा आरती की तरह विशेष आरती करते हैं जो कि आकर्षण का केंद्र रहती है।
*संतों का आह्वान धर्म के प्रति रहें संगठित*
संत सम्मेलन के दौरान दिल्ली से आए वैष्णव विरक्त मंडल के अध्यक्ष 1008 दीनबंधुदास महाराज,बांदा यूपी से आए 1008 परमेश्वरदास महाराज, गुजरात से आए 1008 पतितपावन दास, 1008 राघव दास महाराज कालपी, राजकुमार दास महाराज,108 रामदास महाराज ओरछा, फलाहारी बाबा दिल्ली एवं 108 महाकाल बाबा सागर ने अपने आशीष वचन में श्रद्धालुओं से धर्म के प्रति संगठित रहने का आह्वान किया।
*12 ज्योर्तिलिंगों का यजमानों ने किया पूजन अभिषेक*
शिव पूजन के दौरान ब्राह्मणों द्वारा निर्मित किए गए 12 ज्योतिर्लिंगों का बनारस से आए वेदपाठी विद्वान ब्राह्मणों ने रुद्री पाठ के साथ पंचम दिवस यजमान देवेंद्र वर्मा, नागरिक बैंक के अध्यक्ष जितेंद्र दुबे, मनीष अरोरा, रामकृष्ण रघुवंशी,रामबाबू रघुवंशी, यशवंत रघुवंशी खड़ाखेड़ी, धनराज सोनी, पत्रकार गगन दुबे, अवध नारायण शर्मा जोहद, नितेश शर्मा मूड़री,अमर सिंह गुर्जर, वीर सिंह रघुवंशी झिलीपुर एवं निरवेश मीणा ने सह परिवार अभिषेक पूजन किया।