कटनी (26 जुलाई)- परिवार की देखभाल और सुरक्षा के साथ-साथ उद्यमी गतिविधियों के सहारे आय के साधनों से आत्मनिर्भर होकर जीवन यापन करना, स्वावलंबी और आर्थिक रूप से सशक्त होकर आत्म सम्मान के साथ जीवन जीना, इसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। कुछ इस आशय की पंक्तियां जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने बुधवार को ग्रामीण क्षेत्र जनपद पंचायत रीठी के ग्राम बिलहरी पहुंचकर आजीविका मिशन की स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करते हुए कहीं।
*गोल्डन एसएचजी बेशकीमती बारीक कारीगरी कर बनाता है स्टोन की बोलती हुई मूर्तियां और राधाकृष्ण समूह निर्मित करता है गणवेश सिलाई ,कढ़ाई बुनाई और राखी*
सीईओ श्री गेमावत से संवाद करते हुए गोल्डन स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा स्थानीय पाषाण और जबलपुर से संगमरमर का स्टोन आयात कर बेशकीमती बारीक कारीगरी द्वारा पत्थर की आकर्षक बोलती हुई खूबसूरत मूर्तियां निर्मित की जाकर विक्रय की जाती हैं जिनसे उन्हें अच्छा आर्थिक मुनाफा हो जाता है।
वही राधाकृष्ण सहायता समूह की महिलाएं बताती हैं कि हम लोग शालाओं के विद्यार्थियों हेतु गणवेश सिलाई ,कढ़ाई, बुनाई करके आय प्राप्त होती है। जिससे हम आर्थिक रूप से संबल प्राप्त कर खुशी-खुशी जीवन यापन कर रहीं हैं। इसके अलावा राधा-कृष्ण स्व सहायता समूह की अध्यक्ष बताती हैं कि हम लोगों ने लगभग जल कर वसूली का कार्य भी बखूबी निभाया है।
*खुद की बनाई राखी से शिवराज भैया की कलाई बंधेगी और सजेगी*
हंसते हुए, खुशी जाहिर कर स्व सहायता समूह की लाडली बहने बताती हैं कि रक्षाबंधन के पावन त्यौहार को देखते हुए हमारे सबके प्यारे शिवराज भैया की कलाई में हम लोगों द्वारा स्वनिर्मित राखी बांधकर सजाई जाएगी और उनकी रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। भैया शिवराज ने हमारी सभी तकलीफों को दूर करने हेतु विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनेकों सौगातें दी हैं।
*सीईओ ने लाडली बहना योजना के संबंध में ली जानकारी*
जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने इस दौरान मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में जानकारी ली तथा कहा कि सभी पात्र बहने आवश्यक दस्तावेजों की पूर्तियां करते हुए लाभ उठाएं। कोई भी पात्र लाभ से वंचित होकर छूट न जाए इसके लिए निरंतर निगरानी करते रहें।
इस दौरान जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।