कटनी (24 जुलाई) – सी.एम. हेल्पलाइन की माह मई 2023 की जारी ग्रेडिंग के अनुसार जिले में एल-1 स्तर पर 25 से अधिक प्राप्त शिकायतों में संतुष्टिपूर्ण निराकरण करने वाले अधिकारियों को कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा सोमवार को समय – सीमा की बैठक के पश्चात प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कलेक्टर अवि प्रसाद ने ए ग्रेड एवं मध्यप्रदेश में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले उर्जा विभाग के मो0 अयूब खान अधीक्षण अभियंता द्वारा 93.88 वेटेज स्कोर प्राप्त कर प्रदेश में तृतीय स्थान अर्जित करनें तथा पुलिस विभाग के श्री राम शरण महोबिया सूबेदार स्टेनो द्वारा 91.88 वेटेज स्कोर के साथ अपने समूह मे मध्यप्रदेश में प्रथम स्थान अर्जित करने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है।।
एल-1 स्तर से संतुष्टिपूर्ण निराकरण करनें वाले खाद्य आपूर्ति विभाग के तीन कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रविन्द्र कुमार पटेल रीठी द्वारा प्राप्त 47 शिकायतों में 46 शिकायतों का एल-1 स्तर पर तथा एल-1 के अतिरिक्त 1 शिकायत का निराकरण करने तथा यज्ञदत्त त्रिपाठी बड़वारा द्वारा कुल प्राप्त 30 शिकायतों में एल-1 स्तर पर 26 शिकायत तथा एल-4 का शत प्रतिशत शिकायतों का संतुष्टिपूर्ण निराकरण किया गया जबकि प्रमोद कुमार मिश्रा ढीमरखेड़ा द्वारा कुल प्राप्त 56 शिकायतों मंे एल-1 स्तर पर 38 शिकायत तथा एल-1 के अतिरिक्त 16 शिकायत कुल 96.43 प्रतिशत संतुष्टि के साथ शिकायतों का निराकरण किया गया। पुलिस विभाग की बहोरीबंद मे पदस्थ निरीक्षक अर्चना जाट द्वारा कुल प्राप्त 28 शिकायतों में 27 शिकायतों का एल-1 स्तर तथा 1 शिकायतों का एल-1 के अतिरिक्त शत प्रतिशत शिकायतों का संतुष्टि पूर्ण निराकरण करने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समय-सीमा बैठक के पश्चात प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।