संवाददाता -भूनेश्वर केवट
*‘‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’’ नशे के सौदागरों पर लगातार कार्यवाही जारी
पुलिस अधीक्षक मंडला एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को अवैध एवं नशीले कारोबार में लिप्त असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश*
*24 घंटे के अंदर 04 अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी पकड़े गए,*
*भारी मात्रा में महुआ लहान किया गया नष्ट*
* थाना कोतवाली मंडला पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना के आधार पर हॉक गंज बाजार मंडला में अनावेदक राजा और हर्ष चौधरी पिता राजकुमार उम्र 27 साल निवासी अंबेडकर वार्ड, 2. नितिन कुशवाहा पिता कृष्ण कुमार उम्र 40 साल निवासी सुभाष वार्ड, 3. अमित विश्वकर्मा पिता भोला प्रसाद विश्वकर्मा उम्र 25 साल निवासी हिरदेनगर के कब्जे से हाक गंज बाजार स्थित सब्जी मंडी में अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब का विक्रय करते हुए पाए जाने पर तीन अलग-अलग टीमों के द्वारा देसी विदेशी शराब कुल 84 क्वार्टर कीमती करीबन ₹6255 जप्त किए जा कर धारा 34(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत
अपराध क्रमांक 1. 490/2023, 2. 491/2023, 3. 492/23 पंजीबद्ध किए गए हैं, इसी प्रकार मुखबिर सूचना के आधार पर ग्राम गोंजी माल मे एक व्यक्ति द्वारा अपने घर के पास कच्ची महुआ की अवैध शराब, अवैध रूप से बेचने की सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी कोतवाली द्वारा अपनी टीम के साथ पहुँच आरोपी के कब्जे से 10 लीटर कच्ची महुआ की शराब कीमती ₹1000 की जप्त की जाकर आरोपी के कब्जे से करीब 15 प्लास्टिक के डिब्बा में शराब निर्माण हेतु रखा गया लहान नष्ट किया गया है। इसी प्रकार नर्मदा नदी किनारे करीब 25-30 प्लास्टिक के डिब्बों में भारी मात्रा में रखे हुए लहान को नष्ट किया गया है।
*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ने में एसडीओपी मंडला श्री अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन थाना प्रभारी कोतवाली जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक प्रीति वर्मा, उनि अमित शर्मा, उनि रवि प्रताप चौहान, si रतन बचावले, Asi अशोक राणा, asi खेमराज राणा asi दिनेश जयसवाल, आर अमित, रमेश, सुंदर, मानसिंह, योगेश, नंदकिशोर, नरेंद्र, इसरार, मनीष, सुरेंद्र, मानसिंह, दीपांशु की सराहनीय भूमिका रही।