रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले सोमवार को छिंदवाड़ा जिले के आदिवासी विकासखंड तामिया पहुंचीं और विभिन्न विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री संजीव सनोडिया, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री एस.एस.मरकाम, सीईओ जनपद पंचायत तामिया श्री मांडलिक, तहसीलदार, योजना के अंतर्गत तामिया प्रोजेक्ट के सब इंजीनियर श्री अनिल कुमार माहोरे और श्री निलेश ठाकुर उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती पटले ने ग्राम पंचायत बांकी के ग्राम आलीवाडा में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के अंतर्गत स्वीकृत सिंचाई तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और एक माह में कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिए। यह सिंचाई तालाब वर्ष 2022-23 में स्वीकृत हुआ है, जिसकी लागत 15.39 लाख रुपए है। इसकी जल भराव क्षमता 10658 क्यूबिक मीटर और सिंचाई रकबा 7.11 हेक्टेयर है। इसके पास ही कस्टम हायरिंग कम फार्मर्स फेसिलेटिशन सेंटर का निर्माण प्रारंभ किया गया है, जिसका निरीक्षण भी कलेक्टर श्रीमती पटले ने किया और आगामी 6 सप्ताह के अंदर निर्माण कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए, जिससे कृषकों को शीघ्र इसका लाभ मिलना प्रारंभ हो जाए। इस कस्टम हायरिंग कम फार्मर्स फेसिलेटिशन सेंटर की प्रशासनिक स्वीकृति वर्ष 2023-24 में प्राप्त हुई है और इसकी लागत 35.35 लाख रुपए है। इसके बाद कलेक्टर ने ग्राम मुआरकलां में मनरेगा योजना के अंतर्गत लगभग 19 लाख रुपए की लागत से बनाए गए तालाब का भी निरीक्षण किया।