रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। जैनागम के परम पूज्य आचार्य श्री 108 कामकुमार नंदी जी महाराज का 5 जुलाई 2023 को कर्नाटक के बैलगाबी जिले के चिक्कोडी में अपहरण कर क्रुरता की परिकाष्टा से भी परे उनकी नृशंस हत्या कर उनके शरीर के अनेक टुकडे कर बोरवेल में डाल दिये गये थे।
इस घटना से जैन धर्मालंवी समाज जन ही नहीं संपूर्ण भारत वर्ष के संत प्रिय हिन्दु समाज के ऊपर घोर बृजपात हुआ है।सरकार द्वारा जैन संतो एवं जैन तीर्थक्षेत्रों की सुरक्षा व्यस्था पर ऐसी घटना प्रश्नचिह लगाती है।।जैन धर्म के प्रति सरकार के उदासीन व्यवहार से संपूर्ण भारत वर्ष की सकल दिगंबर जैन समाज में भारी आक्रोश है।।संतो की हत्या एवं जैन तीर्थक्षेत्रों पर हो रहे अप्रिय घटनाक्रम से सरकार के प्रति आज संपूर्ण भारतवर्ष की जैन समाज में भारी असंतोष है एवं सरकार की उपेक्षा से हम सभी समाजजन आक्रोशित है।।जैन धर्म के सिध्दांत एवं आचरण से आज भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में शांति का मूलमंत्र शिरोधार्य किया जा रहा है पंरतु इसके विपरीत हमारे साधु संतो एंव तीर्थक्षेत्र पर द्धेषता पूर्ण घटनाघटित अपने ही देश में हो रही है । मुनि श्री की हत्या एवं तीर्थ क्षेत्रों पर हो रहे सरकार कि अनदेखी के विरोध में पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर मोरक्षली चौक में विरोध सभा के उपरांत कलेक्टर महोदय को सकल दिगंबर जैन समाज श्रावक जन द्वारा विरोध ज्ञापन प्रेषित किया गया।समाज के अध्यक्ष संतोष जैन द्वारा बताया गया कि ऐसी घटना मुगलों के समय में भी किसी संत एवं व्यक्तियों के साथ नहीं हुई थी जो आपके शासनकाल में हुई हे आज हम सभी राज्य एवं केंद्र सरकार से निम्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रेषित कर रहे हैं हमारे जैन मुनियों को विहार एवं प्रवास के दौरान शासन द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाए हमारे जैन तीर्थं क्षेत्रों के संरक्षण की संपूर्ण जवाबदारी का पालन कर सरकार सुरक्षा व्यवस्था करें भारतवर्ष में जैन संतो एवं जैन तीर्थ क्षेत्रों के संरक्षण के हेतु जैन संरक्षण बोर्ड की स्थापना की जाए हमारे संतो पर हो रहे प्राणघातक हमलों के दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।। राज्य एवं केंद्र सरकार जे नो के परंपरागत तीर्थ क्षेत्रों एवं संतो की सुरक्षा व्यवस्था के नैतिक उत्तरदायित्व कर्तव्य का दृढ़ता से पालन करें । नर्मदा पुरम जैन समाज संगठन द्वारा इन सभी मांगों समर्थन कर सरकार से मांग की गई एवं सरकार से श्रेष्ठ निर्णय की कामना की गई।। समाज के महिलाएं एवं पुरुष वर्ग द्वारा मंदिर जी में विरोध सभा की गई इसके उपरांत मोर क्षली चौक पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया फिर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय में एसडीएम महोदय के समक्ष राष्ट्र के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया विरोध प्रदर्शन मैं नर्मदा पुरम जैन समाज के सभी महिला पुरुष वर्ग एवं जैन समाज समिति के पदाधिकारी गण उपस्थित हुए आभार प्रदर्शन डॉक्टर प्रदीप जी जैन द्वारा प्रकट किया गया समाज के वरिष्ठ मुन्ना लाल जी ,प्रवीण जैन,दीपक जैन एडवोकेट ,राजैन्द्र जैन अरुण जैन ,एनसी जैन, डॉ प्रदीप जैन, नरेंद्र गोयल, ,राजेश जैन टर्मिनल ,चक्रेश जैन ,नीरज जैन इंजीनियर, अभिषेक जैन ,आलोक जैन ,निर्दोष जैन ,प्रशांत जैन ,वीरेश जैन प्रदीप सिंघई, अपूर्व जैन, दीपांशु जैन, दिलीप गोटेचा , सुनील जैन आदि द्वारा शीघ्र निर्णय की मांग की गई।