कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर ग्राम पंचायत चांदनखेड़ा, बरतरा, इमलिया और अतरसुमा में पचास लाख से अधिक की लागत के होंगे सड़क निर्माण के कार्य*
*जिला सीईओ श्री गेमावत ने तत्परता पूर्वक कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ करने के दिए निर्देश*
कटनी (17 जुलाई) – ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीणों को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर जिले में लगातार सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तत्सम्बंध में मांग सामने पर जिला पंचायत सहित संबंधित विभागों के माध्यम से मार्ग निर्माण की कार्यवाही कराई जा रही है।
*बहोरीबंद जनपद क्षेत्र में चांदनखेड़ा, बरतरा और इमलिया में बनेगी सड़क*
बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत सड़क निर्माण की मांग सामने आने पर कलेक्टर एवम् जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा द्वारा मांग स्वीकार की गई। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा ग्राम पंचायत चांदन खेड़ा में चांदनखेड़ा से साडा तक 16.21 लाख की लागत से सुदूर सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। ग्राम पंचायत बरतरा में सुदूर सड़क सलैया से मोहतरा मार्ग के निर्माण हेतु 11.42 लाख रुपए की राशि व्यय करने की कलेक्टर ने अनुमति प्रदान की है। इसी प्रकार ग्राम पंचायत इमलिया में सकरवारा प्राथमिक शाला से मड़ईन टोला तक 11.42 लाख रुपए की लागत से सुदूर सड़क का कार्य कराया जाएगा।
*ढीमरखेड़ा जनपद के अतरसुमा में होगा ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य*
कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों के आवागमन की सहूलियत को दृष्टिगत रखते हुए जनपद क्षेत्र ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत अतरसुमा में 14.42 लाख रुपए की लागत से ग्रेवल सड़क निर्माण, मुख्य मार्ग से लभेर नदी की ओर सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की अनुमति प्रदान की है। कलेक्टर श्री प्रसाद ने जनपद पंचायत बहोरीबंद और ढीमरखेड़ा के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सहायक यंत्री को स्थल परीक्षण और आवश्यकता के अनुरूप नियत शर्तों के अनुसार आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को उक्त सड़कों के निर्माण हेतु तत्परता पूर्वक कार्यवाही पूर्ण कर कार्य प्रारंभ किए जाने के निर्देश दिए हैं ताकि ग्रामीणों को सुविधा जनक आवागमन का लाभ शीघ्र प्राप्त हो सके।