कलेक्टर अवि प्रसाद की निगरानी मे रिसाइकिलिंग को रोकने के लिए उठाये गए प्रभावी कदमों की वजह से गुरूवार को बिना मंडी लायसेंस के मूंग के 375 क्विंटल अवैध भंडारण के मामले में कार्यवाही प्रक्रियाधीन है और जांच जारी है।
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर मूंग की रिसाइकिलिंग रोकने जिले में दल गठित किये गए है। मंडी सचिव देवेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम पिपरिया निवासी पवन जायसवाल को कृषि उपज मंडी में बिना लायसेंस व्यापार करते हुए पाई गई कृषि उपज मूंग के अवैध भंडारण पर कार्यवाही प्रचलित है। जांच दल मे सहायक उपनिरीक्षक प्रेम कुमार मांझी, राजेर्न्द्र कुमार चौधरी, किशोर कुमार पनिका, प्रशांत मौर्य, अजय पड़वार और हरिमोहन कोल शामिल थे।