कटनी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2025 तक भारत को टी.बी मुक्त बनानें के संकल्प मंे सहभागी बनकर कटनी जिले मे कलेक्टर अवि प्रसाद के मार्गदर्शन में चल रहे सामाजिक अनुष्ठान के प्रकल्प में सहभागियों का कारवां बढता चला जा रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को भारतीय स्टेट बैंक ने इस पुनीत कार्य मे सहभागिता निभाते हांथ बढाया है। और 10 टी.बी रोगियों के लिए नि-क्षय बनकर पोषण आहार देने 42 हजार रूपये का चौक भेंट किया। इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक के एस.डी.जी.एम श्री हरेराम सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों एवं जिला क्षय अधिकारी शैलेन्द्र दीवान की मौजूदगी रही।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने भारतीय स्टेट बैंक द्वारा टी.बी. उन्मूलन के नेक कार्य में नि-क्षय मित्र बनकर सहभामिता निभाने की सराहना की। श्री प्रसाद ने समाज के संभ्रांत जनों और समाजिक संस्थाओं से क्षय रोग उन्मूलन कार्य में आगे बढ़कर योगदान देने और जिले को क्षय रोग मुक्त बनाने की दिशा मे सार्थक प्रयास करने का आव्हान किया है।