आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत, नहीं पहुंचे पशुओं के डॉक्टर
रिपोर्ट चंद्रिका यादव चंदौली
आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत, नहीं पहुंचे पशुओं के डॉक्टर
हादसे की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 250 भेड़ के साथ राम अवध व राम जन्म रात्रि में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने पर पचासी भेड़ की मौत हो गई और 15 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं ।
अलीनगर इलाके की घटना, दो पशु पालकों की भेड़ों की मौत
जानिए कैसे हुयी है घटना
फोन नहीं उठा रहे हैं पशुओं की डॉक्टर साहब
चन्दौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र गंजबसनी गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ की मौत हो गई। इसके साथ ही कुछ भेड़ गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना होने के बाद भी मौके पर पशु डॉक्टर या विभाग की कोई टीम नहीं पहुंची।
आपको बता दें कि गंजबसनी गांव में राम अवध और रामजन्म पेड़ के नीचे रात्रि में भेड़ के साथ बैठे थे। अचानक आसमान में काले बादल छा गए और गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें राम अवध और
रामजन्म वाल वाल बच गए।
हादसे की जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि 250 सौ भेड़ के साथ राम अवध और रामजन्म रात्रि में पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिर जाने पचासी भेड़ की मौत हो गई और 15 भेड़ें गंभीर रूप से घायल हो गयीं हैं ।
लोगों ने बताया कि हादसे में राम अवध व राम जन्म बाल बाल बच गए।उन्होंने कहा कि लगभग Jan v mal का नुकसान हुआ है। वही सुबह से पशु डॉक्टर को फोन किया जा रहा है, लेकिन डॉक्टर साहब फोन नहीं उठा रहे। जो गंभीर रूप से भेड़ घायल है उनमें भी मौत होने लगी है।