रिपोर्टर सीमा कैथवास
जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। जटाशंकर कावड़ यात्रा द्वारा आज मां नर्मदा को 1100 सौ मीटर के चुनरी चढ़ाई गई। एवं शाम को 5100 आटे के दीप मां नर्मदा में प्रवाहित किए गए । 10 जुलाई दिन सोमवार को सुबह 9:00 बजे काले महादेव का अभिषेक कर कावड़ यात्रा पचमढ़ी जटाशंकर के लिए रवाना होगी। जिसमें सैकड़ों कावड़िया मौजूद होंगे। वही आज के कार्यक्रम में कावड़ यात्रा समिति की अध्यक्ष सुश्री राजो मालवीय, पंडित दिनेश गोविंद यादव ,गोलू दुबे ,बंटी भैया ,मीडिया प्रभारी राजेंद्र मालवीय, मनोज मालवीय, अनिल यादव एवं अन्य जटाशंकर कावड़ यात्रा समिति के सदस्य मौजूद रहे।