जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने ग्राम रोहनिया पहुंचकर दुर्गा स्व सहायता समूह द्वारा संचालित नर्सरी का भी अवलोकन किया। दुर्गा समूह की महिलाओं से संवाद करते हुए रोपित किए गए पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल किए जाने के निर्देश दिए एवं किए गए कार्य की सराहना की। इस दौरान श्री गेमावत ने कहा कि खासकर वर्षा काल में विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित कर उनकी सुरक्षा और देखभाल कर बड़ा करना मानव समाज के लिए एक पुनीत कार्य है। इसमें सभी को आगे बढ़ चढ़कर भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।