कटनी (07 जुलाई )- सड़क यातायात को सुरक्षित और सुगम बनाने की दृष्टि से जिला सड़क सुरक्षा समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक शुक्रवार को सड़क सुरक्षा समिति अध्यक्ष एवं कलेक्टर अवि प्रसाद की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन भी मौजूद रहे। बैठक में सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। बैठक में ईई पीडब्ल्यूडी हरी सिंह, आयुक्त नगर निगम सत्येंद्र सिंह धाकरे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रमा दुबे,यातायात थाना प्रभारी, प्रभारी कार्यपालन यंत्री के.पी.शर्मा, सहायक यंत्री सुनील सिंह रक्षित निरीक्षक आदि की मौजूदगी रही।
सेन्ट्रल पार्किंग समाप्त करनें के निर्देश
सुगम यातायात के लिए मुख्य चुनौती बनी पार्किंग व्यवस्था और अतिक्रमण हटाने को लेकर बैठक में सबसे अधिक जोर दिया गया। शहर में व्यवस्थित पार्किंग के लिए रेल्वे स्टेशन से लेकर सुभाष चौक तक 15 जुलाई से सेंटर पार्किंग समाप्त करनें एवं उक्त संबंध में आगामी 7 दिवस के अंदर आम नागरिकों को सूचित करनें के निर्देश दिए गए।
यातायात को सुगम बनाने के लिए ई रिक्शा के लिए चर्चा की जाकर रूट निर्धारित किया गया जिसमें अलग अलग रंगों हरा, लाल, आसमानी, नारंगी, सफेद एवं पीला रंग के आधार पर रूट का निर्धारण किया गया। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से शहर के मिशन चौक, माधवनगर गेट सहित जिले के अन्य प्रमुख चौराहों में सी.सी.टी.वी कैमरा लगानें के संबंध में चर्चा की गई।