अध्यक्ष श्री करोसिया ने अंशकालिक अनुबंधित सफाई कर्मचारियों की समस्याओं को त्वरित निराकृत करने के दिए निर्देश
कटनी (07 जुलाई ) – अध्यक्ष म.प्र.राज्य सफाई कर्मचारी आयोग म.प्र. शासन (केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त) श्री प्रताप करोसिया अधिकृत प्रवास कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार 7 जुलाई को शाम 5 बजे कार्यालय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में कलेक्टर अवि प्रसाद, पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शिशिर गेमावत की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई।
बैठक के दौरान जिला पंचायत, आदिम जाति कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समस्त नगरपालिका नगर परिषद, पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर विभाग अंतर्गत नियमित अस्थाई एवं दैनिक वेतनभोगी के रूप में कार्यरत सफाई कर्मचारी, अनुबंधित ठेका श्रमिक, अंशकालिक सफाई श्रमिकों की संख्या एवं उन्हे मिलने वाले वेतन भत्ते, पेंशन, पीएफ, ईएसआई, अनुकम्पा नियुक्ति, अनुग्रह सहायता राशि सहित विभिन्न बिंदुओं पर विभागवार विस्तृत जानकारी प्राप्त कर समीक्षा की।
इस अवसर पर आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, पूजा द्विवेदी आदिम जाति कल्याण विभाग, डी.के. पासी रोजगार अधिारी, उपायुक्त पवन अहिरवार सहित नगर परिषद बरही कैमार एवं विजयराघगढ़ के अधिकारियों सहित अखिल भारती सफाई कांग्रेस टेड यूनियन के अध्यक्ष ओप्रकाश सक्तेल, जिला महामंत्री उमेश चंद सोनखरे, अखिल भारतीय सुदर्शन समाज महिला विंग की प्रदेश् अध्यक्ष श्रीमती पार्वती तामिया, अनूसूचित जाति यूनियन उपाध्यक्ष विष्णु भारती सहित विभिन्न सफाई कर्मचारी ट्रेड यूनियन तथा सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया ने उक्त संबंधित विभागाधिकारियों से विभाग अंतर्गत कार्यरत सफाई कर्मचारियों, उनके कार्य की प्रकृति तथा उन्हें प्रदाय किए जा रहे पारिश्रमिक की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने तत्काल पूर्व ठेकेदारी पृथा को निरस्त करते हुए नवीन संविदा नीति-2021 के तहत श्रमिक कर्मचारियों की भर्ती कर शासन द्वारा निर्धारित कलेक्ट्रेट मानदेय अनुसार वेतन निर्धारण करने के निर्देश दिए। श्री करौसिया ने रिक्त स्थाई पदों पर विनियमित कर्मचारियों की नियुक्ति करते हुए एक माह में जानकारी उपलब्धक करानें के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों को शासन की पात्रतानुसार योजनाओं से लाभांवित करने तथा परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण कटनी को नगर पालिका एवं नगर परिषद में कार्यरत कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए बैंकों एवं कंपनियों के माध्यम से लोन मेला का आयोजन एवं महिला स्वसहायता समूह का गठन कर टेंकर, सफाई मशीन, कचरा वाहन सहित अन्य सफाई उपकरण दिलाने के निर्देश दिए, ताकि इनके माध्यम से परिवार की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो सके। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के प्रशिक्षण उपरांत एवं आवश्यक संसाधन के साथ ही सिवरेज, नाली एवं चौंबर की साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिए।
अध्यक्ष श्री करोसिया ने जिला प्रशासन को राज्य शासन द्वारा निर्धारित सभी छुट्टियां, त्यौहार अवकाश, मेडिकल लीव तथा अन्य सामाजिक गतिविधियों के अवसर पर सफाई कर्मचारियों को अवकाश प्रदाय करने तथा सफाई कामगारों के त्यौहार एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के बेहतर आयोजन के लिए सभी नगरीय निकायों में महर्षि वाल्मीकि सामुदायिक भवन निर्माण करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सफाई कामगारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जिला प्रशासन को योजनाओं के माध्यम से हर संभव मदद देने की बात कही।
बैठक के दौरान अनूसूचित जाति यूनियन उपाध्यक्ष विष्णु भारती द्वारा सफाई पद पर अन्य कर्मचारियों के कार्यरत होकर सफाई का कार्य किये जाने की बात पर अध्यक्ष श्री करोसिया द्वारा सफाई कर्मचारियों के पद पर नियुक्त कर्मचारियों से सफाई का कार्य कराने के निर्देश दिए गए।