शादी में दूल्हा दुल्हन की एंट्री इवेंट का काम करने वाले युवक की पैसों की जगह चप्पल से हुई पिटाई ??रसूखदार नेता का नाम आया ! देहात पुलिस थाने में हुई शिकायत,मचा हड़कंप
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम // शादी समारोह में
दुल्हा दुल्हन की एंट्री इवेंट का काम करने वाले सराफा चौक निवासी रोहित पिता राकेश जैन देहात थाने में स्वयं को सांसद प्रतिनिधि बताने वाले चंदन साहू नामक युवक के खिलाफ आवेदन देकर वैधानिक कार्यवाही की मांग की है। आवेदक ने देहात थाने में दिए गए आवेदन में वैवाहिक कार्यक्रम में इवेंट कार्य के बदले पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट किए जाने की भी शिकायत की है। शिकायत में अवगत कराया गया कि ग्राम रोहना निवासी चंदन साहू की बहन की शादी दिनांक 22.06.2023 को आनन्दम रिसोर्ट इटारसी से सम्पन्न हुई थी जिस पर आवेदक ने इवेंट का कार्य किया था।
आवेदक ने चंदन साहू से पैसे मांगने घर गया तो वह आनकानी करता रहा। आवेदक ने सोमवार दिनांक 03.07.2023 को दोपहर 2 बजे के लगभग ग्राम रोहना चंदन साहू के घर गया था तो चंदन साहू ने आवेदक के पैसे देने से मना किया। चंदन साहू ने आवेदक के साथ चम्पल से मारपीट कर गाली गलौच की जान से मारने की धमकी दी तथा बोला कि दोबारा पैसे लेने आयोगे तो जान से मरवा दूंगा तथा महिलाओं से झूठी रिपोर्ट डलवा दूंगा मैं सांसद प्रतिनिधि हूं । मेरी पत्नी जनपद सदस्य है तथा मैं साहू समाज का अध्यक्ष हूं। मेरा कोई भी कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता आपसे बने जहां मेरी रिपोर्ट कर दो। उक्त घटना के बाद आवेदक वापिस आ गया। आवेदक के साथ हितेश चौरे एवं साहिल खान साथ गये थे।
अतः श्रीमान् जी से अनुरोध है कि आवेदक के साथ घटित घटना के आधार पर ग्राम रोहना निवासी चंदन साहू के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही किये जाने का सादर अनुरोध है। मामले को लेकर देहात टीआई संजय चौकसे ने बताया कि फरियादी ने आवेदन दिया है उसका मेडिकल कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है।