कटनी- मध्यप्रदेश शासन मछली पालन विभाग भोपाल के द्वारा जारी नवीन नीति निर्देशों के तहत जिला पंचायत कटनी के सिचाई जलाशय की दस वर्षीय पट्टे पर दिनांक 1 जुलाई से प्रदाय किया जाना है।
विकासखंड बड़वारा जिला पंचायत कटनी के स्वामित्व के दतला जलाशय जिसका औसत जल क्षेत्र 100.01 हेक्टेयर है। जलाशय को मछली पालन हेतु पट्टे पर देने हेतु प्राथमिकता क्रम जलाशय क्षेत्र की वंशानुगत मछुआ एवं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, सामान्य वर्ग की मछुआ सहकारी समितियां होगा। मछुआ सहकारी समिति पंजीकृत न होने की दशा में इसी प्राथमिकता क्रम में स्व सहायता समूह, मछुआ समूह को जलाशय आवंटित किया जायेगा। लेकिन उन्हें एक वर्ष के भीतर मछुआ सहकारी समिति के रूप में पंजीयन कराना अनिवार्य होगा।
जलाशय क्षेत्र की इच्छुक मछुआ सहकारी समितियां स्व सहायता समूह एवं मछुआ समूह अपना नियमानुसार पूर्ण किया गया आवेदन पत्र 11 जुलाई 2023 तक कार्यालय जिला पंचायत कटनी में कार्यालयीन समय में प्रस्तुत कर सकते हैं। जलाशय पट्टे पर देने हेतु शासन द्वारा जारी नवीन नीति निर्देशों का अवलोकन कार्यालय समय में किया जा सकता हैं। आवेदन के साथ समितियों द्वारा गत तीन वर्ष की ऑडिट रिर्पाेट, पंजीयन प्रमाण पत्र, समिति का प्रस्ताव समिति के सदस्यों की नवीनतम सूची, समिति का कार्यक्षेत्र संबंधी दस्तावेज जमा कराना तथा पूर्व में लिये गये जलाशयों की लीज राशि रसीद संलग्न करना आवश्यक है। इसी प्रकार समूह द्वारा सदस्यों की सूची बी०पी०एल० कार्ड आधार कार्ड के साथ जमा करना आवश्यक है।