कलेक्टर भी हुये ग्रामीणों से रू-ब-रू
जनपद पंचायत जबलपुर की चालीस ग्राम पंचायतों में पहुँचे अधिकारी.
ग्रामीणों से संवाद कर शासकीय योजनाओं का लोगों तक पहुँच रहे लाभ की मैदानी स्थिति जानने कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन की पहल पर जिले में आज बुधवार से शुरू किये गये नवाचार ” जनसंवाद कार्यक्रम” के तहत विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों ने जबलपुर जनपद पंचायत की करीब 40 ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया। इस अनूठे कार्यक्रम के तहत अधिकारी सुबह 9 बजे उन्हें आबंटित की गई ग्राम पंचायतों में पहुँच गये थे । अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों के भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से सीधे संवाद किया तथा शासकीय योजनाओं के मिल रहे लाभ के साथ-साथ गांव की जरूरतों और समस्याओं पर चर्चा की ।
स्वयं कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने भी जनसंवाद कार्यक्रम में कुछ ग्रामों का भ्रमण किया और ग्रामीणों से रु-ब-रू हुये । उन्होंने दोपहर 2 बजे के बाद बरगी में सभी अधिकारियों की बैठक ली तथा भ्रमण के दौरान ग्रामीणों से मिले फीडबैक की जानकारी ली। बैठक में सभी ग्राम पंचायतों के सचिव एवं रोजगार सहायक तथा क्षेत्र के पटवारी भी मौजूद थे । श्री सुमन ने भ्रमण के दौरान पाई गई समस्याओं के निराकरण पर भी बैठक में चर्चा की और सबंधित विभागों के अधिकारियों को इस बारे में जरूरी निर्देश दिये। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संतोष वरकड़े, पूर्व विधायक श्रीमती प्रतिभा सिंह एवं जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती जयति सिंह भी मौजूद थीं।
बताया गया कि कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन की नवाचारी पहल पर बुधवार 5 जुलाई से प्रारम्भ हुये जनसंवाद कार्यक्रम में 28 जुलाई तक सप्ताह में दो दिन बुधवार और शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारी सुबह 9 बजे से उन्हें आबंटित की गई ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर ग्रामीणों से सीधे संवाद करेंगे तथा शासन की योजनाओं का पात्र लोगों को मिल रहे लाभ के बारे में जानकारी लेंगे तथा उनकी समस्यायें भी जानेंगे। सभी अधिकारी दोपहर 2 बजे किसी एक बड़ी ग्राम पंचायत को मुख्यालय नियत कर एकत्र होंगे, जहाँ कलेक्टर श्री सुमन उनकी बैठक लेंगे तथा योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे। जिला जनसंवाद कार्यक्रम की शुरुआत जिले की जनपद पंचायत जबलपुर से की गई है। जनपद पंचायत जबलपुर की सभी ग्राम पंचायतों का भ्रमण पूरा हो जाने के बाद इस कार्यक्रम को जिले की दूसरी जनपद पंचायतों में चलाया जायेगा।