रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी । युवा कांग्रेस ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य के नेतृत्व में ग्रामीण युवा कांग्रेस ने सीधी घटना को लेकर मुख्यमंत्री का पुतला जलाया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता और भाजपा की सरकार का चरित्र जनता के सामने हैं जहां भाजपा विधायक का प्रतिनिधि आदिवासी युवक के चेहरे पर पेशाब करता है यह भाजपा की संकीर्ण मानसिकता को दर्शाया दर्शाता है । युवा कांग्रेस ने मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से इस घटना पर आदिवासी समुदाय से माफी मांगने की मांग की ।इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी नंदा पुरम के अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी जिला कांग्रेस कमेटी कार्यकारी
अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बलबीर चौहान ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस विकास आर्य, नगर अध्यक्ष युवा कांग्रेस सत्यम तिवारी, राकेश रघुवंशी, फैजान उल हक, अफरीद खान, अमित खत्री, गुलाम मुस्तफा, बालेन्द्र पटेल (सरपंच निमसड़िया) यलक्षेन्द्र पटेल, दीपक चौरे , सोनू चौरे, संतोष अहिरवार, रवि अहिरवार, दिलीप अहिरवार देवेंद्र बाथरी, शौरभ मलैया, बड़कुर, आकाश मलैया, मुकेश कीर, रमेश कीर, राजू कीर, उपस्थित रहे ।