कटनी (4 जुलाई ) – प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे प्रातः 11ः00 बजे से जनसुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान जिला पंचायत के सी.ई.ओ शिशिर गेमावत, डिप्टी कलेक्टर प्रमोद चतुर्वेदी एवं राकेश चौरसिया द्वारा शिकायतों का निराकरण करानें पहुंचे 111 आवेदकों की समस्याऐं सुनी और जिले के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्याओं के समय-सीमा मे निराकरण के निर्देश दिए।
जनसुनवाई में अपनी समस्या का निराकरण कराने पहुंचे ग्राम पडवार तहसील स्लीमनाबाद निवासी भगवान सिंह द्वारा ग्राम पडवार के खसरा नंबर 800/1 एवं 800/2 का आर.आई एवं पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किये जाने की शिकायत पर सुनवाई की जाकर एस.डी.एम बहोरीबंद को नियमानुसार सीमांकन
की आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। ग्राम उबरा निवासी रामकिशोर चतुर्वेदी द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर निजी भूमि संबंधी विवाद की जानकारी दिये जाने पर एस.डी.एम विजयराघवगढ की ओर आवेदन पर सुनवाई करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।
विश्राम बाबा वार्ड कुम्हार मोहल्ला निवासी 63 वर्षीय चंदा बाई कुम्हार ने आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि वह गरीबी रेखा के अंतर्गत जीवन यापन करती है। उसकी परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए वृद्धा पेंशन स्वीकृत की जाने की मांग पर उचित कार्यवाही हेतु आयुक्त नगर निगम कटनी की ओर पत्र प्रेषित किया गया। ग्राम पंचायत चाका निवासी जानकी परौहा के प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलनें संबंधी शिकायत पर सुनवाई की जाकर जिला पंचायत को आवाश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया
श्रीमति हरिबाई पति कन्छेदी नें जनसुनवाई के दौरान बताया कि पूर्व में उसे पट्टा प्रदान किया गया था। जिस भूमि पर वन विभाग द्वारा कब्जा किया गया है। वन विभाग से पट्टे की भूमि दिलाये जाने संबंधी आवेदन पर सुनवाई की जाकर बहोरीबंद के वन विभाग के एस.डी.ओ को आवेदन पर नियमानुसार उचित कार्यवाही करनें हेतु पत्र प्रेषित किया गया।
जनसुनवाई के दौरान रोजगार पंजीयन रिन्यू कराने, अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, शासकीय भूमि पर कब्जा कर आम निस्तार को बाधित करनें, नामान्तरण दाखिल खारिज की कार्यवाही करवानें, राजस्व रिकार्ड मंे कब्जा दर्ज करनें, बस स्टैण्ड के पास स्थित गौशाला की भूमि ट्रस्टियों द्वारा विक्रय करने, डिलेवरी के दौरान प्रदान की जाने वाली सहायता राशि का भुगतान करनें, आयुष्मान कार्ड बनानें सहित अन्य आवेदनों पर सुनवाई की जाकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनसुनवाई में जिला कार्यक्रम अधिकारी नयन सिंह, श्रम अधिकारी के.बी.मिश्रा, जिला आपूर्ति अधिकारी बालेन्द्र शुक्ला सहित लीड बैंक मैनेजर सहित स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी रही।