महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी शहर को गौरव दिवस पर देंगी तीन सिटी बसों सहित विभिन्न विकास कार्यों की सौगाते
निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने प्रभारी अधिकारी पीके अहिरवार के मार्गदर्शन में कर्मचारियों को व्यवस्थाओं संबंधी सौंपे दायित्व
कटनी मध्य प्रदेश शासन नगरीय विकास एवं आवास विभाग भोपाल के निर्देशानुसार संपूर्ण प्रदेश में गौरव दिवस भव्यता पूर्ण मनाए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
जिसमें मुड़वारा नगर पालिका की स्थापना दिनांक 6 जुलाई 1874 को होने से इस तिथि को नगर निगम के स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर नगर में गौरव दिवस के रूप में मनाए जाने हेतु चयनित किया गया है। नगर गौरव दिवस का आयोजन 6 जुलाई गुरुवार को बस स्टैंड स्थित ऑडिटोरियम में किया जाएगा। होंगे विविध कार्यक्रमनगर गौरव दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जुलाई को दोपहर 2 बजे से नगर निगम के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध प्रतियोगिता के तहत मेरे सपनों का शहर कैसा होगा। प्रतियोगिता में सुझाव आमंत्रित किए गए हैं
इस प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार 6 जुलाई को प्रतिभागियों को वितरित किए जाएंगे।इसी दिन प्रातः नौ बजे से माधव नगर उप कार्यालय में वृक्षारोपण भी किया जाएगा।
सायंकाल 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं वर्ष 2022 23 में 15 जनवरी 2023 के पूर्व संपूर्ण कर चुकता करने वाले 3 करदाताओं को लकी ड्रा के माध्यम से प्रथम पुरस्कार 25 हजार एवं द्वितीय पुरस्कार 20 हजार तथा तृतीय पुरस्कार 15 हजार तक की सामग्री प्रदान की जाएगी।
इसके अलावा सांत्वना पुरस्कार एक हजार रुपए तक की 25 करदाताओं को सामग्री प्रदान की जाएगी। उपरोक्त पुरस्कार नगर गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान वितरित किए जाएंगे।
साथ ही दिनांक 6 जुलाई को वार्ड क्रमांक 39 बाबा नारायण साईं वार्ड में झूलेलाल मंदिर माधव नगर में 10 बजे से सीसी रोड एवं नाला नाली निर्माण का भूमि पूजन महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में किया जाएगा।
इसी दिन राममनोहर लोहिया वार्ड में 2 से मुक्तिधाम में नाली निर्माण का भूमि पूजन भी किया जाएगा। तत्पश्चात सायंकाल 4 बजे ऑडिटोरियम से 3 सिटी बस जिसमें दो बसें कटनी से कैमksर वाया बिजरावगढ़ एवं एक सिटी बस कटनी से कैलवारा खरखरी होते हुए मुहास तक के लिए प्रारंभ की जाएगी।
निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने आयोजन के लिए संपूर्ण कार्य व्यवस्था सुनिश्चित करने उपायुक्त पीके अहिरवार को प्रभारी अधिकारी बनाकर संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को तय समय सीमा में व्यवस्थाओं को संपूर्ण करने के निर्देश प्रदान किए हैं।