जबेरा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आनंद धाम पुरेनहाउ जबेरा में मंगलवार को आनंद धाम पीठाधीश्वर स्वामी रंजीतानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में 100 फलदार एवं छायादार पौधों का रोपण किया गया। उसके पश्चात सभी भक्तों ने माता भगवती का पूजन अर्चन कर स्वामी रंजीतानंद महाराज का चरण वंदन कर गुरु पूजन किया। इस दौरान स्वामी रंजीतानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के अलावा भी समस्त धर्मों में गुरु का एक अलग ही स्थान है गुरु को सबसे ऊपर माना जाता है जोकि अंधकार को प्रकाश में बदलने की शक्ति रखता है। जीवन में हर व्यक्ति को माता-पिता शिक्षक और सद्गुरु का सम्मान करना चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि मनुष्य जीवन में गुरु को देवस्थान प्राप्त है हिंदू धर्म अनुसार भगवान वेद व्यास जी का जन्म आषाढ़ माह की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को हुआ था जिसे गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है हमारे धर्म में भगवान के ऊपर गुरु का महत्व बताया गया है क्योंकि भगवान का हमारे जीवन में महत्व ही हमें गुरु के द्वारा प्राप्त हुआ है। इस दौरान सभी भक्तों ने माता भगवती और गुरु का पूजन कर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जबेरा सहित आसपास के ग्रामों के अनेकों भक्तों की उपस्थिति रही।