कालापीपल(बबलू जायसवाल)सहारा शिक्षा समूह कालापीपल के प्रबंधक मनोज कुमार दुबे को दिनांक 2 जुलाई 2023 को द आर्क हाल नागपुर में,नागपुर के महाराजा सम्माननीय श्रीमंत राजे डॉ मुधोजी भोसले द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान हेतु डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि से सम्मानित किया गया,यह मानद उपाधि इंटरनेशनल थियोफनी यूनिवर्सिटी,हैती द्वारा प्रदान की गई,मनोज कुमार दुबे एक शिक्षाविद,गणितज्ञ जिन्होनें M.Sc.Applied Maths से करके गत 30 वर्षों के अनुभव के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया।श्री दुबे वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा मण्डल,भोपाल,मध्यप्रदेश,सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेण्डरी एजुकेशन नई दिल्ली,राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद,नई दिल्ली एवं नेशनल काउंसलिंग फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग आदि से मान्यता प्राप्त संस्थाओं का सफल संचालन कर रहे हैं।श्री दुबे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए है।उन संस्थाओं के द्वारा गरीब, असहाय बच्चों को शिक्षा प्रदान करना,पितृहीन छात्राओं को गोद लेकर इंटरमिडियेट तक की शिक्षा सुनिश्चित करना,प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करना, पर्यावरण एवं स्वच्छता अभियान के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं की मदद से सामाजिक जागरुकता संबंधी कार्यक्रम क्रियान्वित किए।श्री दुबे ने प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं में गणित विषय एवं बाल मनोविज्ञान पर कई सेमिनार एवं कॉन्फ्रेन्स में भाग लिया।श्री दुबे को दिसम्बर 2020 में मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए एमीनेन्स अवार्ड से सम्मानित किया गया।