कटनी (1 जुलाई )- पेयजल आपूर्ति संबंधी शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद तत्काल इन शिकायतों की जांच कराकर उन गांवों में पेयजल की आपूर्ति बहाल कराई गई। साथ ही उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित संबंधित विभाग के प्रमुखों को स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया कि जिले के समस्त ग्रामीण इलाकों में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
मोहास में पुनः प्रारंभ की गई नल जल योजना
विजयराघवगढ़ जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम मोहास में नल जल योजना बंद होने के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ को इस शिकायत के अविलंब निराकरण के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर के निर्देश के परिपालन में सहायक विकास विस्तार अधिकारी से जांच कराई गई, जांच प्रतिवेदन के आधार पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त कर विद्युत पंप क्रय कर स्थापित किया गया। जिसके बाद नल जल योजना का संचालन नियमित रूप से शुरू कर दिया गया है।
उमरियापान में भी पेयजल आपूर्ति बहाल
इसी प्रकार ढीमरखेड़ा के ग्राम उमरियापान में पेयजल आपूर्ति से संबंधित शिकायत प्राप्त होने पर कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को जांच कराकर पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा निर्देशित किया गया। निर्देश के परिपालन में जांच कराई जाकर नलजल योजना और हैंडपंपों के माध्यम से पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की गई है।
पटुरिया में टैंकर से ही रही पेयजल सप्लाई
बहोरीबंद जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत किरहाई पिपरिया के ग्राम पटुरिया में पेयजल के भीषण संकट से संबंधित खबर संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सीईओ जनपद पंचायत बहोरीबंद को इसकी जांच कर ग्रामीणों को पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर कराई गई जांच में पाया गया कि गांव के तीनों हैंडपंप जल स्तर कम होने के कारण बंद पड़े हुए हैं। जिसकी वजह से ग्रामीणों को पानी प्राप्त नहीं हो पा रहा था। समस्या का निराकरण करते हुए जनपद पंचायत द्वारा टैंकरों के माध्यम से गांव में पानी की सप्लाई की जा रही है।