VISEO संवाददाता इंद्र कुमार पटेल
पी,एस,ओ मशीन मैं राशन कार्ड धारियों से फिंगर लेने के बाद नहीं दी जाती रिसीविंग पर्ची
तहसील ढीमरखेड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत पिंडरई शासकीय राशन उचित मूल्य दुकान मैं राशन वितरण के उपरांत पीएस ओ मशीन से हितग्राहियों के फिंगर लिए जाते हैं फिंगर के उपरांत रिसीविंग
पर्ची देने का भी नियम है जोकि ग्राम पंचायत पिंडरई शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान मैं फिंगर लेने के बाद पर्ची नहीं दी जाती पूछने में कह दिया जाता है रोल खत्म है जब आएगा दे दी जाएगी इसी प्रकार का हर बार सिस्टम बनाया गया है कभी रिसीविंग पर्ची दी ही नहीं जाती एवं मनमर्जी से चलती है राशन दुकान पर्ची मांगने पर फिंगर लगाते हुए छोड़कर भागे सेल्समैन के कर्मचारी और हितग्राहियों को कहा जाता है कि परिवार के साथ फिंगर लगाने राशन दुकान ही आना