चार दिनों से रुक- रुक कर हो रही बारिश के चलते घुघरी गांव में आधा दर्जन से अधिक गरीबों के कच्चे मकान गिर गए हैं। इससे लाखों की गृहस्थी दबकर नष्ट हो गई है।घुघरी गांव में विनोद कुमार कोरी,दिलीप बर्मन,बल्लू बर्मन, विनोद बर्मन,विजय दाहिया सहित आधा दर्जन से अधिक लोंगों के कच्चे मकान बारिश में गिरकर धराशाही हो गए हैं और गृहस्थी नष्ट हो गई। मकान गिरने से गरीब बेघर हो गए हैं। जिससे कि आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।उमरियापान नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने बताया कि पटवारियों को पहले ही निर्देशित किया गया हैं कि बारिश से हुई नुकसान की रिपोर्ट भेंजे। जिन लोंगों को नुकसान पहुँचा हैं। लोंगों को राहत पहुचाने की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी