रिपोर्टर-रोहित अहिरवार रहली
रहली तहसील अंतर्गत ग्राम छिरारी में लगातार तीन दिन से हो रही भारी अतिवृष्टि से लोगों के आशियाने भरभरा कर गिरे बुधवार की सुबह अजुद्दी अहिरवार का घर जिसमें वह अपना जीवन यापन कर रहे थे अचानक भरभरा कर गिर गया जिसमें उनके बच्चों के दहेज का सामान एवं घर गृहस्ती का पूरा सामान दब गया जिससे भारी नुकसान हुआ है अजुद्दी अहिरवार ने बताया कि मेरी पलंग पेटी कूलर पंखे के साथ घर गृहस्ती का पूरा सामान मकान गिरने से टूट गया जिससे बाहरी नुकसान हुआ है वहीं इसकी जानकारी लगते ही ग्राम पंचायत छिरारी के सरपंच राममिलन पटेल को वार्ड नंबर 13 के पंच धनीराम अहिरवार ने जानकारी दी कि अहिरवार समाज में कई लोगों के घर बारिश के कारण गिर चुके हैं सरपंच ने मौके पर पहुंचकर लोगों के घर को देखा और अधिक मुआवजा राशि दिलवाने का आश्वासन दिया साथ ही सरपंच राममिलन पटेल ने बताया कि आज अहिरवार समाज छिरारी में लोगों के बीच पहुंचकर सभी की समस्याओं को सुना एवं कई लोगों के घर बारिश के कारण गिर चुके हैं जिसमें पटवारी को निर्देश दिए हैं कि उचित मुआवजा एवं प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव से आग्रह किया है कि सभी को अधिक से अधिक सहायता राशि मिलनी चाहिए मकान गिरने वालों में अजुद्दी अहिरवार मुन्ना अहिरवार घनश्याम अहिरवार मनीषा पति हल्लू अहिरवार नरेंद्र अहिरवार के घर भारी बारिश के कारण घर भरभरा कर गिरे जिनको अधिक
मुआवजा राशि मिलना चाहिए अब देखना यह होगा कि इनकी कौन अधिकारी सुनते हैं कितनी सहायता राशि मिलती है वैसे भी बारिश का दौर जारी है बरसात का समय है और इन लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है सभी परिवारों ने सरकार एवं प्रशासन से अधिक से अधिक मुआवजा राशि देने की मांग की है कुछ लोगों के ऐसे घर भी गिर चुके हैं जिनको आज तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है जिनमें प्रदेश के मंत्री गोपाल भार्गव से मांग की है कि हमारे लिए भी प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना चाहिए मैंने कई बार अधिकारियों को आवेदन के माध्यम से जानकारी दी है लेकिन अभी भी हम इस योजना से वंचित हैं