कटनी (28 जून)- लंबे समय के इंतजार के बाद अंततः कटनी शहरवासी अब बिना टोल टेक्स चुकाये एप्रोच रोड से आर.टी.ओ.कार्यालय पहुंचकर अपना कार्य करा सकेंगे। यह सब कुछ संभव हो सका है कलेक्टर अवि प्रसाद की संवेदनशील पहल और गंभीर कोशिशों की वजह से। कलेक्टर के निर्देशों के बाद अब आर.टी.ओ. एप्रोच रोड़ में आवागमन की दृष्टि से बाधक बने स्टेवायर को व्यवस्थित कर दिया गया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद को कल ही स्थानीयजनों से आर.टी.ओ. ऑफिस वाहन संबंधी कार्य हेतु जानें पर एप्रोच रोड मंे टांसफार्मर के स्टे वायर की वजह से मार्ग बाधित होने से टोल टैक्स चुकाने की जानकारी दी गई थी। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने तत्काल आर.टी.ओ. श्रीमती रमा दुबे और पी.डब्ल्यू. डी. के कार्यपालन यंत्री हरि सिंह ठाकुर को तलब कर 24 घंटे के भीतर ऐसी व्यवस्था करने के निर्देश दिए ताकि आर.टी.ओ. तक जाने के लिए लोगों की सुगम आवाजाही हो सके और टोल टैक्स न चुकाना पड़े। कलेक्टर श्री प्रसाद की हिदायत के बाद बुधवार को टोल नाका के बाजू से बनी एप्रोच रोड से टांसफार्मर को सपोर्ट देने के लिए लगाये गये स्टेवायर से बाधित हो रहे मार्ग से तार हटाकर सुगम यातायात की व्यवस्था की गई है। इसके बाद अब शहरवासी बिना टोल चुकाये आर.टी.ओ ऑफिस पहुंच सकेंगे। बुधवार से ही आर.टी.ओ. संबंधी कार्यो के लिए बस, ट्रैक्टर और दोपहिया वाहन चलने शुरू हो गए है।
कलेक्टर की इस व्यवस्था के बाद शहरवासियों नें श्री प्रसाद के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया है।