सिवनी से राजकुमार ठाकुर की रिपोर्ट
राजश्री कंपनी गुना ने दिया काम राधिका कांटेक्टशन सिवनी को के द्वारा लापरवाही से काम किया
सिवनी केवलारी- सिवनी मंडला राजमार्ग एस एच 11ए सिवनी से लेकर नैनपुर मंडला जिला सीमा तक घाटिया गुणवत्ता हीन टायरिंग के कारण कई क्षेत्रों में रोड धाराशाही हो गई है। रोड की बुरी दुर्गति देखकर देशी विदेशी पर्यटक भी कहते है कि ईश्वर द्वबारा इस मार्ग में आने का मौका ना दे। नागपुर से कान्हा नेशनल पार्क को जोड़ने वाले इस मार्ग में एमपीआरडीसी ओर अनुबंधित ठेकेदारों की मिली भगत से अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक छोड़ छोड़ कर टायरिंग की है।ओर बिल 70% मार्ग टायरिंग के निकाले गए है। वर्ष 2023 बर्षा ऋतु की पहली बारिश 23 जून 2023 को मात्र 1 दिन हुई और रोड की टायरिंग के अस्तित्व देख करके यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि गुणवत्ता हीन और घटिया स्तर के मटेरियल का प्रयोग करके भरपूर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।सबसे बड़ी बात यह है इस विभाग के कोई भी अधिकारी रोड के निरीक्षण में ना कभी देखे गए हैं और ना ही आते हैं।
*वैनगंगा पुल के किनारे एप्रोच मार्ग ताल तलैया में तब्दील हुई*
सिवनी मंडला मार्ग में डूब में आने वाले पुलों को उच्चस्तरीय निर्माण के लिए मध्यप्रदेश शासन के द्वारा केवलारी- वैनगंगा पुल में नवीन पुल निर्माण का स्वीकृति प्रदान की गई थी। जिसका ठेका राजश्री कंस्ट्रक्शन गुना को दिया गया था, जिसने अपनी सहयोगी संस्था राधिका कंस्ट्रक्शन सिवनी इस पुल का निर्माण का काम दिया हुआ है।बीते 5 वर्षों से चल रहे निर्माण कार्य की अवधि भी अधिक हो चुकी है। लेकिन पुल का उद्घाटन अभी तक नहीं हो पाया बर्षा काल को देखते हुए ठेकेदार बिना हाईप्रेशर रोलिंग कर मुरम फिलिंग कर रहा है। ठेकेदार के द्वारा लगातार मनमाफिक कार्य कर समस्याओं के ऊपर समस्याओं को पैदा कर रहा है। ठेकेदार के द्वारा फरवरी 2020 में प्रथम पिल्लर के लिए खोदे गए गड्डे के कारण पुल का एप्रोच मार्ग पूरी तरह नीचे से कोलेब्स हो गया था जिसके चलते ठेकेदार के द्वारा 6 मार्च 2020 से सिवनी मंडला राजमार्ग को के बड़े पुल से आवागमन बंद कर दिया था ।ओर छोटे पुल से आवागमन चालू कराया गया था। लेकिन 13 जून 2020 को हुई बारिश में छोटा पुल भी डूब गया था।
जिसके चलते क्षेत्र का सम्पर्क टुट गया था। तत्कालीन एसडीएम अमित सिंह ओर स्थानीय बारिष्ठ पत्रकार ने पिल्लर ओर कोलेब्स क्षेत्र में सापोटिंग आरसीसी वाल बनाकर पिल्लर की ढ़लाई ओर भराई कार्य के साथ वन वे आवागमन कर क्षेत्र को केवलारी-से जोड़ा गया था।कोलेब्स रोड के किनारे से बीते तीन बर्षो में ठेकेदार ने ना तो खुदी रोड बनाया ओर नाही एमपीआरडीसी ने पुल एप्रोच रोड बनायी। 23 जून 2023 को बर्ष की प्रथम वर्षा हुई है और पुल के किनारे 200 मीटर तक बड़े बड़े गड्ढे ताल तलैया में तब्दील हो गए। नागपुर ,बैतूल,मंडला, छिंदवाड़ा, डिंडोरी की ओर यात्री बसों का 24 घंटे संचालन होता है । गंभीर बने दुर्घटना पाइंट पर ना तो ठेकेदार ध्यान दे रहा ना ही विभाग कोई भी अप्रिय स्थिति ना हो इसके पूर्व जिला प्रशासन को कठोर कदम उठाने होंगे।