कटनी। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप महिलाओं को आत्मनिर्भर स्वावलंबी एवं स्वरोजगार स्थापित करने के लिए जिले के विभिन्न विकास खंडों से स्व सहायता समूह की 30 महिलाओं को मध्यप्रदेश शासन ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में पशु सखी का प्रशिक्षण प्रशिक्षक रामसुख दुबे द्वारा दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में पशुपालन से लाभ गायों की विभिन्न देशी नस्लें साहिवाल रेड सिंधी गिर थारपारकर गंगा तीर हरियाणा मध्यप्रदेश की नस्लें कैन कथा मालवी एवं निमाड़ी तथा विदेशी नस्लें जर्सी हेलिस्टीन फ्रीजियन की जानकारी दी गई। इनसे दूध उत्पादन एवं दूध से बनने वाले उत्पादों के
विषय में बताया गया । संतुलित पोषण आहार तथा चारा के अंतर्गत बरसीम मक्का ज्वार लुसर्न तथा नेपियर घास के उत्पादन तथा इनके उपयोग के विषय में बताया गया। पशुओं में होने वाले रोग खुर पका मुंह पका एंथ्रेक्स लंगड़ा बुखार गलघोटू एवं अन्य रोगों की जानकारी उनके उपचार तथा रोगों से बचाव के लिए टीकाकरण की तकनीकी जानकारी दी गई विभिन्न जैविक खादों एवं कीटनाशकों को बनाने तथा फसलों में उपयोग के विषय में बताया गया। यह प्रशिक्षण संस्था के संचालक पवन कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण समन्वयक अनुपम पांडे तथा आजीविका मिशन के राम सुजान द्विवेदी तथा कर्मचारी अरुण रजक राजेश विश्वकर्मा ओमप्रकाश तिवारी के सहयोग से चल रहा है।