बरसात आने से पूर्व गांव के गंदे पानी की निकासी हेतु नालियों का निर्माण एवम साफ-सफाई का कार्य करा जाता है । वहीं जहां से ग्राम वासियों का आवागमन होता है वहां पर नाली के ऊपर पुलिया का निर्माण कार्य कराया जाता है । परंतु निर्माण एजेंसियों व अधिकारियों की मिलीभगत से कच्चा मटेरियल का उपयोग कर लीपापोती कर दी जाती है । और नतीजा यह होता है कि कुछ ही महीनों में निर्माण कार्य की धज्जियां उड़ जाती है ।
ऐसा ही एक ताजा मामला कटनी जिले की रीठी जनपद पंचायत क्षेत्र की पंचायत कैना के ग्राम देवरीखुर्द का प्रकाश में आया।
जहा वर्ष 2022-23 को आर.सी.सी. नाली निर्माण कार्य भारत यादव के घर से तलैया तक लगभग 4लाख 87हजार रूपए की लागत निर्माण कार्य कराया गया था। जिसमे ग्राम वासियों की सुविधा के नाली में पुलिया का निर्माण कार्य कराया गया था । जो कुछ ही महीनों टूट कर बिखर गई ।
इस संबंध में जब हमने उपयंत्री अनिल जाटव से बात की तो उन्होंने नाली निर्माण कार्य कराया जाना एवं नाली के ऊपर पुलिया का निर्माण कार्य होने की वैकल्पिक व्यवस्था की बात कही ।
अब देखना यह है कि इस संबंध में ऊपर बैठे उच्च अधिकारी क्या कार्यवाही करते हैं,,,,।
हरिशंकर बेन