कटनी मध्यप्रदेश शासन द्वारा पूर्व के समय शहरी सीमा क्षेत्र के अंतर्गत निकाली गई विकास यात्रा के दौरान निर्माण एवं विकास कार्यों तथा जन हितैषी व्यवस्थाओं के संबंध में दिए गए निर्देशों की निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने उपायुक्त पीके अहिरवार एवं संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में समीक्षा बैठक ली। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता के हित में दिए गए सुझावों का तय समय सीमा पर संबंधित अधिकारी निराकरण करें। साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यात्रा के दौरान जितने भी कार्यों को उल्लिखित किया गया है उनको अविलंब निराकृत किया जाए। अधिकारियों को स्पष्ट रूप में निर्देश देते हुए कहा कि शासन के द्वारा प्रदाय किए गए निर्देशों का एक निश्चित अवधि में संबंधित अधिकारियों द्वारा पालन किया जाए। जिससे कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक संख्या में आमजन को लाभ मिल सके। इस दौरान कार्यपालन यंत्री केपी शर्मा सहायक यंत्री अश्वनी पांडे योजना प्रभारी रविशंकर पांडे सुनील सिंह आदेश जैन अनिल जायसवाल जेपी बघेल संजय मिश्रा स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी मृदुल श्रीवास्तव मोना करेरा विक्रांत ब्राहण सहित संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति रही।