25 क्विंटल उन्नत किस्म के बीजों का कराया गया भंडारण*
*प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और मार्केटिंग की रणनीति पर हो रहा काम*
कटनी। मिलेट्स के पोषण महत्व को देखते हुए वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया गया है। जिले में मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निरंतर गंभीर प्रयास किए जा रहे हैं साथ ही समय समय पर किसानों को मिलेट्स की खेती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।
*उपलब्ध कराए जा रहे उन्नत किस्म के बीज*
उल्लेखनीय है कि कटनी जिले में प्रमुख रूप से मिलेट कोदों कुटकी का उत्पादन किया जाता है, जो जिले के बड़वारा, ढीमरखेड़ा और विजयराघवगढ़ के किसानों द्वारा किया जाता है। वर्तमान में जिले में मिलेट्स उत्पादन का रकवा 600 हेक्टेयर है। जो मुख्यत: किसानों द्वारा स्वयं संरक्षित किए गए बीजों का प्रयोग कर किया जाता है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा क्षेत्र भ्रमण और विभागीय बैठकों में यह बात सामने आने पर इसे गंभीरता से लिया गया और मिलेट्स के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसान कल्याण एवं कृषि विभाग को निर्देशित किया गया कि वे किसानों को मिलेट्स के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराएं। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर किसानों को मिलेट्स के उन्नत किस्म के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
*बिजौरी में लगी है प्रोसेसिंग यूनिट*
मिलेट्स के उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा लगातार विभागों की बैठक ली जा रही है और किसानों को भी मिलेट्स की खेती के लिए प्रेरित किया जा रहा है। ग्राम बिजौरी में मिलेट्स की प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जा चुकी है । उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए कृषि विभाग द्वारा 25 क्विंटल कोंदो और कुटकी के बीज का भंडारण कराया जा रहा है। जिससे करीब 250 हेक्टेयर में नवीन किस्म के मिलेट्स का प्रदर्शन किया जाएगा।
*कृषक संगठनों को जोड़ा जा रहा*
कलेक्टर श्री प्रसाद के कुशल मार्गदर्शन में जिले में उत्पादित मिलेट्स की पैकेजिंग और मार्केटिंग के लिए वृहद स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। जिले में उत्पादित मिलेट्स की प्रोसेसिंग कर उनकी बेहतर पैकेजिंग और मार्केटिंग हो सके इस हेतु एसएचजी कृषक संगठनों को भी इस मिशन से जोड़ा जा रहा है।