ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम इमलिया में सड़क के बीचों बीच खुले पड़े चौंबर संबंधित जानकारी सामने आने पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा त्वरित कार्यवाही कराकर सुधार कार्य कराया गया। उल्लेखनीय है कि समाचार पत्र के माध्यम से ग्राम इमलिया में सड़क के बीच में एक खुला गड्ढा होने संबंधी जानकारी सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा को इस की जांच कर उचित कार्यवाही करने निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि सड़क के बीचों बीच पीएचई विभाग की पानी की लाइन का चौंबर का ढक्कन टूटा हुआ था जिससे खतरे की संभावना बनी हुई थी। उक्त चौंबर में सुधार कार्य करा कर उसे ठीक करा दिया गया है।
समतल किया गया कुंआ
वहीं ग्राम नैगवां स्लीमनाबाद में एक सूखे पड़े कुंए में एक युवक के गिरने संबंधी खबर संज्ञान में आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा अनुभिवागीय अधिकारी बहोरीबंद को कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा फटकार लगाते हुए क्षेत्र में इस तरह के खुले कुंए और गड्ढों को भरने संबंधी निर्देश दिए गए। निर्देश के परिपालन में एसडीएम बहोरीबंद द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत को निर्देशित कर अनुपयोगी पड़े सूखे कुंए को तत्काल पूर कर समतल करने कहा गया। ग्राम पंचायत द्वारा मुरूम डाल कर कुंए को पूर कर समतल कर दिया गया है।