मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दो लुटेरी दुल्हनों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के जरिए मंदिर में शादी की थी. अब भाइयों का आरोप है कि पांच दिन के अंदर ही दोनों दुल्हनें लाखों रुपयों का सामान और कैश लेकर फरार हो गईं. जब पीड़ित भाइयों ने बिचौलियों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.
बताया जा रहा है कि थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले भरत गुप्ता और उसका चचेरा भाई रोहित गुप्ता ने अपने बुआ के बेटे बंटी गुप्ता और उसके दोस्त जीतू एवं लालू के माध्य से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो सगी बहनों से शादी की थी. नई बहुओं के आने से घर में खुशी का माहौल था. लेकिन किसी को भी इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि परिवार में दो लुटेरी दुल्हनें आई हैं.
पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 और 10 जून को घर में ही सगाई का फंशन हुआ था. फिर 11 जून को भरत और रोहित की शादी अंजलि और संजना से हो गई, दुल्हनों के घर से इस शादी कार्यक्रम में कोई भी शामिल नहीं हुआ था. पीड़ितों ने थाना प्रभारी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएग.