विश्व रक्तदाता दिवस पर जिले के रक्तदाताओं को समर्पित है यह सम्मान : तरुण कुमार
छिंदवाड़ा | विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल में रक्ताधान चिकित्सा विभाग के द्वारा भोपाल स्मारक अस्पताल एवं अनुसन्धान केंद्र भोपाल में प्रदेश स्तरीय “रक्तदान अमृत महोत्सव” का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश भर से चयनित स्वयंसेवी एवं सामजिक संस्थाओ का रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मान किया गया, जिस क्रम में छिंदवाड़ा जिले की रक्तदान के क्षेत्र मे कार्य करने वाली संस्था ब्लड आर्मी ग्रुप “BAG Foundation” का रक्तदान अमृत महोत्सव सम्मान हेतु चयनित किया गया, संस्था एवं जिले की ओर से संस्था के महासचिव तरुण कुमार सूर्यवंशी ने प्रतिनिधित्व करते हुए यह सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्राप्त करते हुए, इसे संस्था और जिले की उपलब्धि के रूप में समस्त रक्तदाताओं को समर्पित किया, इस अवसर पर बीएमएचआरसी से मिशन डायरेक्टर प्रियंका दास जी(आई ए एस), डायरेक्टर पंकज जैन जी (आई ए एस), डायरेक्टर बीएमएचआरसी प्रभा देशीकन जी, प्रोफ़ेसर डॉ मनीषा श्रीवास्तव जी एवं डॉ रूबी मुख्य रूप से उपस्तिथ रही, कार्यक्रम में रक्तदान जागरूकता, रक्तदान के फायदे, रक्तदान सम्बन्धी भ्रान्तियो पर उद्बोधन एवं विभिन्न गतिविधियां भी सम्पन्न हुई, उक्त कार्यक्रम में ब्लड आर्मी को प्राप्त सम्मान जिले के समस्त रक्तदाताओं एवं जिले का सम्मान हैं।
*संवाददाता शुभम सहारे छिंदवाड़ा*