रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में वाहन चेकिंग के दौरान माखन नगर बाबई रोड पर नर्मदापुरम आ रही शिव शक्ति बस कंपनी की यात्री बस से लाई जा रही 2 पेटी बियर, एक पेटी देसी शराब जप्त कर आरोपी संतोष पिता सेवाराम योगी उम्र 35 वर्ष निवासी बालागंज को गिरफ्तार किया गया | आरोपी पर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आबकारी विभाग को निरंतर सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि नर्मदापुरम शहर में इटारसी भोपाल एवं अन्य जगहों से यात्री बस में परिवहन कर शराब लाई जा रही है आज कार्यवाही उपरांत बस के ड्राइवर एवं कंडक्टर को समझाइश दी गई कि भविष्य में संदिग्ध यात्रियों पर नजर रखते हुए किसी भी प्रकार की अवैध शराब की परिवहन की संभावना पाए जाने पर तत्काल विभाग को सूचित करें | अन्यथा की स्थिति में कठोर कार्यवाही की जावेगी | आज जप्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 8500 रुपए है| कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक सुयश फौजदार, आबकारी मुख्य आरक्षक रामदत्त शर्मा, आरक्षक विकास लोखंडे,धर्मेंद्र वारंगे, राजा सैनी ,नर्मदा प्रसाद मेहरा तथा नगर सैनिक मोहन यादव शामिल रहे| विभाग द्वारा इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी|