जिला सीईओ श्री गेमावत ने तिहारी और तेवरी पहुंचकर लाडली बहनों को उत्सव के माहौल में वितरित किए स्वीकृति पत्र
कटनी (10 जून )- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत जिले के सभी विकास खंडों के ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत के निर्देश पर पात्र महिला हितग्राहियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की मौजूदगी में स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। शनिवार को जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत ने जनपद पंचायत क्षेत्र बहोरीबंद के ग्राम तेवरी और तिहारी औचक रूप से पहुंचकर लाडली बहनों को वितरित किए जाने वाले स्वीकृति पत्रों के संबंध में एवं लंबित डीबीटी की प्रचलित प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली। सीईओ ने लाडली बहनों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की मौजूदगी में स्वीकृति पत्र वितरित किए। स्वीकृति पत्र प्राप्त होने पर लाडली बहनों के चेहरे खुशी से खिल उठे उन्होंने प्रफुल्लित होकर एकसुर में कहा… धन्यवाद भैया शिवराज, आपका आभार…। बहनों की खुशी का आलम यह था कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को सुनने के लिए बेताबी से पलक पावडे बिछाए इंतजार कर रही थी। इसके बाद कार्यक्रम का सीधे प्रसारण लाडली बहनों ने जिला सीईओ श्री गेमावत और ग्रामीणों की मौजूदगी में उत्सव के माहौल में सुना गया। लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरण को लेकर बहने उत्साहित थी। गांव-गांव में भजन कीर्तन ,मंगल गीत, नुक्कड़ नाटक ,रंगोली और दीपो की सजावट के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत राशि प्राप्त होने पर बहने आर्थिक संबल मिलने से आवश्यकता के अनुसार जरूरी खर्चे कर सकेंगी। इस दौरान जनपद पंचायत बहोरीबंद के सीईओ अभिषेक कुमार झा एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति रही।