कटनी (07 जून) -कलेक्टर अवि प्रसाद ने गुरूवार 8 जून को जिले भर मंे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से संबंधित विशेष ग्राम सभाओं के आयोजन के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होनें ग्राम सभा में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के शुभकामना संदेश का वाचन करने की हिदायत मैदानी कर्मियों को दी है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा लाड़ली बहनों को भेजे गए शुभकामना संदेश में कहा गया है कि आपके हांथों में स्वीकृति पत्र सौपते हुए मेरा मन अति प्रसन्न है। जिस योजना के माध्यम से अब हर महीनें आपके खाते में एक हजार रूपये डाले जाएगें। यह योजना मैनें महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए ही बनाई है। बहनें सशक्त होंगी तो परिवार, समाज, प्रदेश और देश भी सशक्त होगा।
मुख्यमंत्री नें संदेश में आगे कहा है कि हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है और इस अमृत कार्य में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आरंभ हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि बहनों यह कोई योजना नहीं है, बल्कि एक सामाजिक काम का शंखनाद है।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना प्रारंभ करने का उद्वेश्य बहनों को स्वावलंबी एवं आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाना है। इसके लिए स्वरोजगार एवं आजीविका के संसाधनों को विकसित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सत्त सुधार बनाये रखना और परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने मंे आपकी प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना भी हमारा लक्ष्य है।
मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश मे कहा है कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली हुई योजना है। मैने सही मायने मे आपकी अनमोल राखी का उपहार आप सबको दिया है। आपनें मुझे जो स्नेह दिया और भरोसा किया है उसे में कभी टूटनें नहीं दूंगा। बहनों के जीवन को सरल, सुखद और आनंददायी बनाना मेरे जीवन का ध्येेय है।