कटनी। कटनी बरही मार्ग से चपना तक पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण में आ रही बाधा के संबंध में प्राप्त शिकायत का कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा निराकरण कराते हुए उक्त मार्ग पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने की कार्यवाही कराई गई।
*कलेक्टर ने दिए थे जांच के आदेश*
सरपंच ग्राम पंचायत चपना द्वारा कटनी बरही मार्ग से ग्राम चपना तक पीडब्ल्यूडी की सड़क निर्माण में आ रही बाधा के संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद को अवगत कराते हुए सड़क निर्माण स्थल में अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा विजयराघवगढ़ तहसीलदार को शिकायत की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
*हटवाए गए अतिक्रमण*
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश के परिपालन में विजयराघवगढ़ तहसीलदार द्वारा हल्का पटवारी नंबर 58 दडोरी राजस्व निरीक्षक मंडल सिंगौड़ी अतिक्रमण के संबंध में पटवारी से जांच करवा प्रतिवेदन तलब किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर हुई मौका जांच कर खसरा नंबर 157 रकवा 0.39 हेक्टेयर की विवादित भूमि की नाप कर कब्जाकर्ता सूर्यप्रताप सिंह से सड़क पर लगाई गई तार बाड़ी हटवाई गई। इसी प्रकार खसरा नंबर 274 रकवा 0.35 हेक्टेयर भूमि के अंश भाग पर कब्जा कर्ता अकाली पिता धानू पटेल द्वारा बाड़ी लगाकर किया गया कब्जा हटवाया गया। दोनो अवैध कब्जों को हटवाकर मार्ग निर्माण को अवरूद्ध मुक्त किया गया।
*बनवाए गए प्रोटेक्शन वॉल और पिलर*
कटनी नगर निगम अंतर्गत एनकेजे स्थित बजरंग नगर कॉलोनी से सरसवाही पौंडी आदि ग्रामों को जोड़ने वाले मार्ग में नगर निगम द्वारा निर्मित काजवे कम स्टॉपडेम में बने प्रोटेक्शन पिलर टूटे होने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से कर प्रोटेक्शन वॉल या रेलिंग बनाए जाने की मांग की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर नगर निगम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से काजवे के ऊपर प्रोटेक्शन वॉल और प्रोटेक्शन पिलर बनवाए गए है। जिससे वर्तमान में उक्त पुल पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना की आशंका नहीं है।