जिला संयोजिका दुर्गा वाहिनी मुस्कान सिह ठाकुर के द्वारा की जा रही हैं अनूठी पहल
ढीमरखेड़ा- शासकीय महाविद्यालय ढीमरखेड़ा में बी. एस. सी. बी. ए. की फाइनल क्लास में ढीमरखेड़ा क्षेत्र के छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं जो कि अब उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए सिहोरा, कटनी या जबलपुर जाना होता हैं जो कि ढीमरखेड़ा से लगभग 100 किलोमीटर से अधिक दूरी होने एवं ढीमरखेड़ा पिछड़ा क्षेत्र होने की वजह से कई छात्र-छात्राओं की शिक्षा यही तक सीमित रह जाती है।
इसलिए जल्द से जल्द एम. एस.सी. , एम. ए. एवं बी.कॉम की क्लास एक माह के अंदर प्रारंभ होनी चाहिए नहीं तो विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी जिला कटनी के द्वारा सड़कों पर उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाबदेही शासन- प्रशासन की होगी।
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी