रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम । नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम द्वारा शहर की मुख्य सड़कों पर बन रहे व्यवसायिक कांप्लेक्स निर्माण को अनुमति तो दे रही है परंतु वहां पर नियमों का पालन हो रहा है अथवा नहीं, इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते आने वाले दिनों में शहर की प्रमुख सड़कों पर जाम के हालात निर्मित होंगे और वाद-विवाद की स्थिति भी निर्मित होगी। अब तक बन चुके कई कॉम्प्लेक्स सौ फीसदी में निर्मित हुए हैं और कुछ में तलघरों का भी निर्माण हुआ है। जिनके सामने यातायात जाम के हालात निर्मित हो जाते है। अब शहर के मुख्य हृदय स्थल कहे जाने वाले सतरास्ता से रेलवे स्टेशन रोड पर इन दिनों सड़कों पर वाहन पार्किंग से जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। इसी मार्ग पर नगरपालिका कार्यालय भी मौजूद होने से प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों की दोपहिया और चार पहिया वाहनों से आवाजाही भी होती है। जिला मुख्यालय का रेलवे स्टेशन मार्ग होने से 24 घंटे इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन रहता है। ऐसे में अब यहां पर नवनिर्मित हो रहे व्यवसायिक कांप्लेक्स को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या यहां पर नियमों के अनुसार व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है ? यहां पर वाहन पार्किंग की क्या सुविधा होगी ? वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की क्या व्यवस्था होगी ? अग्निशमन यंत्र की क्या व्यवस्था होगी ? इतने बड़े कॉम्प्लेक्स में आने वाले लोगों के लिए शौचालय की क्या व्यवस्था होगी ? जल मल हेतु सैप्टिक टैंक की क्या व्यवस्था होगी ? खुले क्षेत्र में स्वस्थ पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण की क्या व्यवस्था होगी ? भवन निर्माण में यदि किसी प्रकार का बदलाव या संशोधन या परिवर्तन किया गया है तो पुनः उसे नगर पालिका से भूमि विकास अधिनियम के अंतर्गत स्वीकृति प्राप्त करना अनिवार्य होगी ? आम नागरिकों का मानना है कि रेलवे स्टेशन रोड जिला मुख्यालय का या महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है यहां पर दुकानदारों द्वारा अपने वाहन सड़कों पर ही खड़े किए जाते हैं जिससे हमेशा ही यहां दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है और जाम के हालात होते हैं। ऐसे में नवनिर्मित निर्माणाधीन व्यवसायिक कांप्लेक्स में यदि नियमों का पालन नहीं होता है और वाहन सड़क पर खड़े होते हैं तो जाम के हालात निर्मित होंगे तब इस कंडीशन में जवाबदार कौन होगा ? नगरपालिका को इस दिशा में ध्यान देना होगा। नपा सीएमओ नवनीत पांडे ने बताया कि व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में वाहन पार्किंग होना चाहिए , वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, अग्निशमन यंत्र जैसी व्यवस्थाएं होना चाहिए और नगर पालिका द्वारा स्वीकृत नक्शे के अनुसार ही निर्माण कार्य किया जाना चाहिए। यदि ऐसी कोई शिकायत मिलती है तो जांच कराई जाएगी। वाहनों को मुख्य मार्ग पर खड़ा करना गलत होता है जिससे जाम के हालात निर्मित होते हैं, इसलिए लोगों को अपने वाहन पार्किंग स्थल पर ही खड़े करने चाहिए।