नगर पालिका उपाध्यक्ष वर्मा एवं सीएमओ पांडे सहित पार्षदों के नेतृत्व में लाड़ली बहना योजना में पात्र महिलाओं को फूल माला से स्वागत कर स्वीकृति पत्र वितरण किया गया
रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत दिनांक 25-03-2023 से दिनांक 30-04-2023 तक महिलाओं द्वारा योजना के आवेदन फॉर्म ऑनलाइन दर्ज कराय गए थेl उन आवेदनों में नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम के वार्ड 01 से 33 वार्डो में 15816 महिलाओं के आवेदन पात्र हो चुके है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार कार्यालय नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम सभा कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के अंतर्गत लाड़ली बहना योजना में जो महिलाये पात्र हुई है उन महिलाओं को फूल माला से स्वागत कर स्वीकृति पत्र वितरण किया गया । एवं वार्ड क्रमांक 01 से वार्ड क्र 33 तक पात्र महिलाओं के स्वीकृति पत्र सम्बंधित वार्ड प्रभारियों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ के माध्यम से प्रत्येक पात्र महिलाओं को घर -घर जाकर वितरण किया जावेगा। वार्ड प्रभारियों द्वारा स्वीकृति पत्र वितरण की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। शासन की मंशानुसार नगरपालिका द्वारा यही प्रयास किया जा रहा है कि शहर में एक भी पात्र महिला इस योजना से वंचित ना रहे। इस कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती नीतू यादव, उपाध्यक्ष अभय वर्मा , NULM शाखा की सभा पति पार्षद श्रीमती महिमा गौर , पार्षद राजेंद्र उपाध्याय, राहुल गौर, श्रीमती वंदना चुटीले, श्रीमती सिमरन रैकवार, श्रीमती रेखा यादव, दौलत यादव, प्रकाश नारायण गौर, श्रीमती विन्दिया मांझी, श्रीमती सुष्मा खत्री, जीतू तिवारी, अर्पित मालवीय व अन्य सभी सम्मानीय पार्षदगण एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय, श्रीमती प्रीति यादव परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेl