हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजा जेल, सोमवार को ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के परासी हार के कुएं में मिली थी मृतक की लाश,बीते 6 महीने पहले से मृतक का नहीं चला पता
ढीमरखेड़ा:- ढीमरखेड़ा थाना अंतर्गत बरेली रामपुर के परासी हार में सोमवार को कुएं के भीतर मिली युवक की लाश का गुरुवार को चौथे दिन एसडीओपी मोनिका तिवारी और थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने राज खोला। पारिवारिक कलह के चलते कुएं में मिलने वाले युवक की धारदार हथियार से 6 महीने पहले हत्या की गई। मृतक के परिजनों ने 15 दिसंबर 2022 को थाना पहुँचकर गुमशुदगी भी दर्ज कराई।पुलिस ने हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। कार्रवाई कर तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहा से आरोपियों को जेल भेजा गया है।थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि थाना क्षेत्र के बरेली रामपुर के परासी हार में बीते सोमवार को कुएं के भीतर सड़ी गली अवस्था में एक युवक की लाश मिली थी। युवक कि हाथ पैरों में बोरियों और साड़ियों से पत्थर भी बंधे हुए थे। युवक की पहचान मटभौना निवासी राजकुमार यादव (35)के रूप में हुई।
वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण के बाद हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मटभौना गांव में मृतक और धीरज यादव के परिवार के बीच पारिवारिक विवाद चल रहा था। गांव में मध्यस्थता बैठक भी हुई, लेकिन विवाद सुलझ नही पाया। करीब 6 महीने पहले मृतक और आरोपियों का फिर विवाद हुआ तो कलह बढ़ गई।धीरज यादव (22)ने लोहे के जरकटना से मृतक के सिर पर हमला कर दिया। जिससे राजकुमार की मौत हो गई। आरोपी ने खेत में बनी झोपड़ी के समीप मृतक को छुपा दिया। रात को अंधेरे में अपने सगे भाई नीरज यादव (24) और चचेरे भाई राजेश यादव (27) के साथ मिलकर मृतक के हाथ पैर बांधे।बोरे और साड़ियों में पत्थर बांधकर परासी हार में बने कुएं में फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपराध करना कबूल किया है।हत्या का खुलासा करने में थाना प्रभारी मोहम्मद शाहिद खान,एसआई मानसिंह मार्को,एएसआई जयचन्द उइके,मनोज कुडापे,प्रधान आरक्षक दीपक श्रीवास, केके शुक्ला,मनोज ठाकुर, राहुलदेव विष्वकर्मा, आरक्षक पंकज सिंह,अजय सिंह, मंजय यादव,जागेश्वर कुंजाम,देवेन्द्र अहिरवार,शालनी राजपूत, दुर्गा शुक्ला का सहयोग रहा। एसपी अभिजीत रंजन ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा किया है।