कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने बुधवार को विभिन्न ग्रामों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने अमृत सरोवर व जल जीवन मिशन के कार्यों का जायजा लिया, ग्रामीणों से चर्चा की और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत जैतपुर, भौंरा, बरमानकलां, भामा एवं मनकापुर और नगर परिषद तेंदूखेड़ा का भ्रमण किया।
कलेक्टर सुश्री बाफना ने ग्राम पंचायत बरमानकलां में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया। यह प्लांट बरमानकलां में नर्मदा नदी के किनारे सीढ़ी घाट पर स्वच्छ भारत मिशन एवं वाटर एड इंडिया के सहयोग से बनाया जा रहा है। यहां उन्होंने कहा कि उक्त संरचना में किसी भी प्रकार का लिकेज न हो, इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाये।
विदित है कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के माध्यम से प्रतिदिन लगभग 20 हजार लीटर निस्तारी जल नर्मदा नदी में जाने से रोका जायेगा। प्लांट द्वारा ट्रीटमेंट के पश्चात फिलटर्ड साफ जल फिर से उपयोग में लाने योग्य बनाया जायेगा। यहां उन्होंने मौजूद बीएलओ से फोटो मतदाता सूची में जोड़े गये नामों की जानकारी ली। यहां बताया गया कि अभी तक कुल 1218 नये नाम जोड़े गये हैं। यहां कुल 6 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। सुश्री बाफना ने निर्देशित किया कि मतदाता सूची पूरी तरह से त्रुटिरहित होनी चाहिये।
शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तेंदूखेड़ा पहुंचकर कलेक्टर ने यहां किये गये मरम्मत कार्य का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गुणवत्तायुक्त कार्य नहीं पाये जाने पर कलेक्टर ने असंतोष प्रकट किया और संबंधित से वसूली करने के निर्देश दिये।
ग्रामीणों ने किया धन्यवाद ज्ञापित
ग्राम पंचायत जैतपुर में कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा की और उनकी समस्यायें पूछी। उन्होंने जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल से जल मिलने के बारे में जानकारी ली। पीएचई के अधिकारी द्वारा बताया गया कि यहां 88 घरों में नल कनेक्शन दिये जा रहे हैं, यह कार्य 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लिया जायेगा। ग्रामवासियों द्वारा इसके लिए कलेक्टर एवं पीएचई विभाग को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
ग्राम पंचायत भौंरा, भामा एवं मनकापुर में कलेक्टर ने अमृत सरोवर का निर्माण कार्य बारिश के पहले पूर्ण कर लेने के लिए निर्देशित किया। साथ ही एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि अमृत सरोवर का ग्रेडिएंट निर्धारित अनुपात में रहना चाहिये। ग्रेडिएंट ठीक नहीं होने पर उन्होंने अप्रसन्नता व्यक्त की और संबंधित एजेंसी को इसका भुगतान नहीं करने की हिदायत दी। उन्होंने ग्रेडिएंट को ठीक करवाने के निर्देश दिये। साथ ही निरीक्षण के दौरान एकीकृत वॉटर शेड प्रबंधन कार्यक्रम- आईडब्ल्यूएमपी के अंतर्गत निर्मित गैबियन संरचनाओं का अवलोकन कर आवश्यक निर्देश दिये।
Jansampark Madhya Pradesh CM Madhya Pradesh Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya Pradesh