मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने दिये कलेक्टरों को निर्देश
मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan ने लाड़ली बहना योजना के तहत मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलों में प्राप्त आवेदन तथा उनके निराकरण के आधार पर खरगोन जिले में प्राप्त आवेदन और निराकरण के उत्कृष्ठ कार्य को देखते हुए कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma के प्रशासकीय कुशलता की प्रसंशा की है। जिले में 3 लाख 6 हजार से अधिक 67 सेवाओं के आवेदन प्राप्त किये गए जबकि 3 लाख 2 हजार से अधिक आवेदकों को सेवाएं प्रदान की है। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमन्त्री श्री चौहान ने लाड़ली बहनाओं को 1 जून से 7 जून तक उनके घर-घर जाकर लाड़ली बहना के स्वीकृति प्रमाण-पत्र भेंट किये जाने के लिये जिला कलेक्टरों को जिला स्तर पर कार्यक्रम बनाने के निर्देश दिये है। वर्चुअल बैठक को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश में सवा करोड़ बहनों का रजिस्ट्रेशन होना एक एतिहासिक काम है। रजिस्ट्रेशन का काम बड़े आसानी और बगैर परेशानी के हो गया। उन्होंने कहा कि सभी बहनों के खाते क्लीयर रहें, इसके लिये 1 जून को सभी बहनों के एकाउंट में एक रूपया डालकर उनके खातों में पहुंचाया जायेगा, ताकि यह मालूम हो जाये कि सभी एकाउंट क्लीयर है। कहीं एकाउंट में कोई दिक्कत तो नहीं है।
जिले में तैयार हुई लाड़ली बहना योजना की उत्सवी रूपरेखा
______________________
मुख्यमंत्री श्री चौहान के निर्देशों के आधार पर कलेक्टर श्री शिवराज सिंह वर्मा ने 1 से 7 जून तक सभी बहनों को उनके घर-घर जाकर स्वीकृति वितरित करने के लिए कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली है। यह कार्य सभी गांवों के साथ-साथ नगरीय निकायों के वार्डो में भी किया जाएगा। इस आयोजन को एक उत्सवी माहौल में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करते हुए सभी जिलाधिकारियों को दायित्व सौंपे गए है। आयोजन में कोई कसर नही छोड़ी जाएगी इसके लिए कलेक्टर श्री वर्मा ने महिला बाल विकास विभाग, जनपद सीईओ और नगरीय निकायों के सीएमओ को कार्य को प्राथमिकता देते हुए संचालित करने के निर्देश दिए है। वीसी में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती ज्योति शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहें। 8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाओं का आयोजन होगा, सभी बहनें ग्राम सभा में उपस्थित रहेगी। 9 जून को गांव-गांव उत्सव भजन-कीर्तन का आयोजन होगा तथा 10 जून को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम जबलपुर से होगा। जिसका सीधा प्रसारण ग्राम पंचायत स्तरों पर भी होगा। सभी बहने, ग्रामीण भाई सीधे प्रसारण कार्यक्रम में मौजूद रहें।