50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणामों पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी
माध्यमिक शिक्षा मण्डल मप्र भोपाल द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणामों निराशाजनक परिणामों को गंभीरता से लिया जा रहा है। कलेक्टर श्री Shivraj Singh Verma ने हाईस्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्याे को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए है। जनजातीय कार्य विभाग कार्यालय के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्य ने बताया कि परीक्षा परिणाम में जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले में संचालित शासकीय हाईस्कूल/ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओ को कक्षा 10वीं एवं 12वीं में 50 प्रतिशत से कम परीक्षा परिणाम दिये जाने वाली संस्थाओं के प्राचार्यों को हाईस्कूल के 30 एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्याे 34 को कलेक्टर जिला द्वारा मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपिल) नियम 1966 के अंतर्गत कारण बताओ सूचना पत्र दिनांक 31 मई 2023 को जारी कर स्पष्टीकरण 03 दिवस में चाहा गया है।