कलेक्टर श्री प्रसाद ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की, की समीक्षा
कोताही बरतने वाले दो समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी
कटनी ( 27 मई )- मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना किसानों के सरोकार से सीधे जुड़ी योजना है। इसमें किसी भी स्तर पर किसी भी प्रकार की कोताही और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कलेक्टर अवि प्रसाद ने यह निर्देश मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना की समीक्षा के दौरान दिए। साथ ही रुचि नहीं लेने वाले दो समिति प्रबंधकों को नोटिस जारी करने निर्देशित किया।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने विकासखंडवार व समितिवार समीक्षा के बाद संतोषजनक प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए इसके लिए जबाबदार कर्मचारी से स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री प्रसाद ने सभी को निर्देशित किया है, कि योजनांतर्गत किसानों से ब्याज माफी के आवेदन पत्रों की प्राप्ति की प्रगति सौ फ़ीसदी सुनिश्चित किया जाए।
समिति प्रबंधकों को नोटिस
कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा समीक्षा के दौरान पाया गया कि प्राथमिक कृषि साख सहकारी मर्यादित समिति खितौली के समिति प्रबंधक शिव कुमार द्विवेदी और प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति मर्यादित सिनगोड़ी के प्रभारी समिति प्रबंधक सतीश कुमार निगम को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।
दोनों समिति प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है, कि निर्धारित समय अवधि में शत- प्रतिशत कार्य निष्पादित करें। अन्यथा अनुशासनात्मक, वैधानिक व दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।